परेशानी : होली पर घर आये लोगों को काम पर लौटने में छूट रहे हैं पसीने
आरक्षण काउंटर पर टिकट के लिए हो रही मारामारी
शौचालय तक में बैठ कर सफर करने को विवश हैं लोग
छपरा (सारण) : रंगों का त्योहार होली मनाने घर आये परदेशियों को वापसी के दौरान ट्रेनों में भीड़ देख कर पसीने छूट रहे हैं. लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में मार्च के अंत तक बर्थ खाली नहीं है. आरक्षण टिकट काउंटर पर टिकट के लिए मारा-मारी की स्थिति बनी हुई है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर गुजरनेवाली लंबी दूरी की सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में यात्रियों को पैर रखने की भी जगह नहीं है. जेनरल और स्लीपर कोच में कोई अंतर ही नहीं रह गया है. शौचालय तक में बैठ कर यात्री सफर करने को विवश हैं.
तत्काल टिकट के लिए लग रहीं लंबी कतारें
स्लीपर तथा एसी क्लास की टिकट को लेकर तत्काल टिकट के समय काउंटर पर मारा-मारी की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
वैसे काउंटर खुलने के पहले से ही यात्रियों की भीड़ काउंटरों पर जमा हो रही है. खास कर छपरा जंकशन स्थित आरक्षण टिकट बुकिंग काउंटर पर दिन भर यात्रियों की लंबी कतारें लग रही हैं. टिकट काउंटरों की संख्या कम रहने के कारण भी समस्या उत्पन्न हो रही है. काफी देर तक कतार में खड़े रहने से परेशान यात्री भी हंगामा कर रहे हैं.
यह है विकल्प
यात्रियों की सुविधा के लिए सात जोड़ी होली स्पेशल विशेष ट्रेन परिचालन की विशेष व्यवस्था की गयी है. दिल्ली से दरभंगा के बीच दो फेरा, नयी दिल्ली-बरौनी, छपरा-दिल्ली, नौतनवा-आसनसोल, गुवाहाटी-गोरखपुर, कामख्या-नयी दिल्ली के बीच कई ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इन ट्रेनों को आठ मार्च से 15 मार्च तक चलाया जायेगा.