Advertisement
युवती ने अपहरण की बात को कहा गलत, एसपी के समक्ष हुई हाजिर
छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा मुहल्ले से अपहृत युवती पूजा कुमारी ने स्वयं एसपी सत्यवीर सिंह के समक्ष पहुंच कर पुलिस को चौंका दिया और उसने अपहरण की बात को झूठा बताया. उसने कहा कि उसका अपहरण नहीं किया गया था, बल्कि वह अपनी स्वेच्छा से अपने प्रेमी विनोद कुमार महतो […]
छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा मुहल्ले से अपहृत युवती पूजा कुमारी ने स्वयं एसपी सत्यवीर सिंह के समक्ष पहुंच कर पुलिस को चौंका दिया और उसने अपहरण की बात को झूठा बताया. उसने कहा कि उसका अपहरण नहीं किया गया था, बल्कि वह अपनी स्वेच्छा से अपने प्रेमी विनोद कुमार महतो के साथ घर से गयी थी.
पूजा कुमारी ने बताया कि वह बालिग है तथा उसने नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी विनोद महतो के साथ एक जुलाई, 2014 को शिव पार्वती आश्रम में शादी की तथा बाद में जिला अवर निबंधक के न्यायालय में शादी की. एसपी के समक्ष हाजिर होने के बाद नगर थाना पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवती को न्यायालय में बयान के लिए भी भेजा जा रहा है. नगर थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत ने बताया कि बिचला तेलपा मुहल्ले के वृजनंदन कुमार की पत्नी शारदा देवी ने अपनी पुत्री पूजा कुमारी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें विनोद महतो नामजद है. इस मामले में विनोद महतो की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement