छपरा (सारण) : जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय, ढोंगहा में असामाजिक तत्वों ने प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों के साथ र्दुव्यवहार किया और विद्यालय में हंगामा किया.
बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत करीब आधा दर्जन लोग विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक से प्रति माह दो हजार रुपये रंगदारी की मांग की. रंगदारी देने से प्रधानाध्यापक ने इनकार किया, तो वे हंगामा करने लगे और तोड़–फोड़ करने लगे.
इसका विरोध करने पर वे मारपीट करने पर उतारू हो गये. प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें श्यामचक बजहिया गांव के दिलीप राय और अमरजीत आदि को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.