Advertisement
लोडेड देसी पिस्तौल के साथ अपराधी को पुलिस ने दबोचा
लहलादपुर. जनता बाजार थाने की पुलिस ने जनता बाजार पर छापेमारी कर एक शातिर अपराधी को लोडेड देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ रविवार की रात गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष को मो खालिक अख्तर के नेतृत्व में छापेमारी कर अपराधी को पकड़ा, जिसके पास से […]
लहलादपुर. जनता बाजार थाने की पुलिस ने जनता बाजार पर छापेमारी कर एक शातिर अपराधी को लोडेड देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ रविवार की रात गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की.
गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष को मो खालिक अख्तर के नेतृत्व में छापेमारी कर अपराधी को पकड़ा, जिसके पास से एक देसी लोडेड पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक बड़ा धारदार चाकू, ताला खोलने वाला मास्टर चाबी, मोबाइल के आठ सिम व अन्य सामान बरामद किये गये. गिरफ्तार शातिर अपराधी लहलादपुर गांव के पारसनाथ प्रसाद का पुत्र राजवीर सिंह उर्फ वीर बहादुर सिंह बताया जाता हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये अपराधी को लंबे समय से तलाश की जा रही थी. इसी बीच रविवार की रात में गुप्त सूचना मिली की अपराधी राजवीर किसी घटना को अंजाम देने के लिये पहुंचा हैं.
छापेमारी के दौरान सुनंदा गैस एजेंसी के पास पकड़ा गया. पकड़े गये अपराधी ने स्वीकार किया कि बसही बाजार के 10 दुकानों में चोरी के अलावा पिछले एक माह के अंदर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में उसकी संलिप्तता रही हें. उसे वर्ष 2005 में भी पुलिस ने चोरी के आरोप में जेल भेजा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement