10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदारों के बदले उनके परिजन करते हैं ड्यूटी

छपरा (सदर) : ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चौकीदार एवं दफादार अपने उद्देश्य से भटक गये हैं. फलत: एक ओर जहां ग्रामीण सुरक्षा-व्यवस्था भगवान भरोसे है, वहीं कई स्थानों पर चौकीदार के बदले उनके परिजन विभागीय नियमों को ताक पर रख करसंबंधित पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशों के अनुसार कार्य करते […]

छपरा (सदर) : ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चौकीदार एवं दफादार अपने उद्देश्य से भटक गये हैं. फलत: एक ओर जहां ग्रामीण सुरक्षा-व्यवस्था भगवान भरोसे है, वहीं कई स्थानों पर चौकीदार के बदले उनके परिजन विभागीय नियमों को ताक पर रख करसंबंधित पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशों के अनुसार कार्य करते हैं.
नहीं होती रात्रि गश्ती व नियमित
परेड : ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी आदि आपराधिक घटनाओं से लोगों को सतर्क करने के लिए रात में गश्ती करने के अलावा अन्य आपराधिक गतिविधियों की सूचना स्थानीय पुलिस को देना है. वहीं, नियमित परेड भी संबंधित सीओ की देख-रेख में करने का प्रावधान है. परंतु, अधिकतर थाना व अंचल में नियमानुसार परेड नहीं होता. हालांकि विभागीय पदाधिकारी नियमित परेड की बात कहते हैं.
40 फीसदी चौकीदार-दफादार के पद रिक्त : जिले में लगभग 1150 चौकीदार एवं दफादार के पद पूर्व से सृजित हैं. समाहरणालय के सामान्य कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के अनुसार वर्तमान में 758 चौकीदार एवं दफादार ही पदस्थापित हैं. इनमें
छपरा सदर अंचल में चौकीदार के सृजित 60 पदों में 25 तथा दफादार के सृजित पांच पदों में तीन की रिक्ति इसका उदाहरण है.
चौकीदार-दफादार की रिक्ति सीओ से मांगी : राज्य सरकार के गृह मंत्रलय के निर्देश के आलोक में डीएम कुंदन कुमार के आदेशानुसार सामान्य शाखा प्रभारी वरीय उप समाहर्ता मो. उमैर द्वारा सभी सीओ से चौकीदारों एवं दफदार की पदस्थापना व रिक्ति मांगी है.
वरीय उप समाहर्ता के अनुसार विभागीय प्रावधान के अनुसार 20 साल की सर्विस या 55 से ज्यादा उम्र वाले चौकिदारों को वीआरएस देकर उनके बदले दूसरी बहाली करने व उनके परिजनों को प्राथमिकता देने का प्रावधान है. उन्होंने माना कि चौकीदारों के परिजनों से ड्यूटी लेना नियम के विरूद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें