13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच पर गिरा हाइ वोल्टेज का तार

बनियापुर : एनएच 101 पर प्राथमिक विद्यालय, कन्हौली संग्राम के सामने मंगलवार की संध्या 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर सड़क किनारे गिर गया. इससे आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय, कन्हौली संग्राम के प्रांगण में बिजली पोल पर लगभग एक घंटे तक तेज रोशनी […]

बनियापुर : एनएच 101 पर प्राथमिक विद्यालय, कन्हौली संग्राम के सामने मंगलवार की संध्या 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर सड़क किनारे गिर गया. इससे आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.


प्रत्यक्षदर्शियों
के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय, कन्हौली संग्राम के प्रांगण में बिजली पोल पर लगभग एक घंटे तक तेज रोशनी के साथ आग की लपटें निकलती रहीं और बाद में हाइ वोल्टेज का तार गल कर सड़क पर गिर गया.

इस बीच घंटों एनएच 101 पर गाड़ियों का परिचालन ठप रहा तथा सड़क पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से तार को सूखे डंडे के सहारे सड़क के किनारे किया गया तथा विद्युत विच्छेद होने के बाद यातायात बहाल हो पाया.


* दर्जनों
गांवों में आपूर्ति बाधित

तार टूटने के साथ ही दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. इससे ऊमस भरी गरमी में लोगों को बिजली नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विभागीय लापरवाही के चलते 18 घंटे बाद भी तार को नहीं जोड़ा जा सका है. अबतक कोई पदाधिकारी घटनास्थल तक नहीं पहुंचे हैं और ना ही कोई विभागीय कर्मी. इससे बिजली उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति काफी रोष है.

बुधवार को जैसे ही विद्यालय अपने नियत समय से खुला. परिसर में हाइ वोल्टेज तार गिरा देख शिक्षक स्तब्ध रह गये तथा छात्रछात्राओं को हाइवोल्टेज के तार से दूर रखने के लिए पूरे दिन प्रयत्नशील रहे. हालांकि बाद में विद्यालय परिसर से सटे ग्रामीणों ने बताया कि रात में ही विद्युत विच्छेदित कर दिया गया है, तब जाकर शिक्षकों की जानमेंजान आयी और स्थिति सामान्य हुई.


* पेड़
की टहनियों से गुजरा है तार

एनएच 101 की दोनों तरफ कई जगहों पर पेड़ की टहनियों के बीचोबीच हाइ वोल्टेज का तार के गुजरने से बारबार स्पार्क होते रहता है. खास कर बरसात के दिनों में लुंजपुंज एवं जजर्र तार के चलते हल्की हवा में भी स्पार्किग होने से विद्युत आपूर्ति प्रवाहित हो जाती है तथा आसपास के लोगों में हमेशा जानमाल के सुरक्षा को लेकर भय बना रहता है.

बताते चलें कि एनएच 101 पर कई जगहों पर सड़क के बीचोबीच हाइ वोल्टेज के तार को क्रॉस कराया गया है. लेकिन सुरक्षा के दृष्टि से कहीं भी जाल या किसी प्रकार का कोई उपकरण नहीं लगाया गया है. नतीजतन, तार टूटने के बाद सड़क पर गिरने से कभी कोई अप्रिय घटना होने का भय बना रहता है.

इस संबंध में विद्युत एसडीओ रमण कुमार से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि जल्द गिरे हुए तार को जोड़ दिया जायेगा. वहीं पेड़ों के बीच लगे हुए तार के पेड़ की छंटाई करके तार को दुरुस्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें