* अगवा युवती का सुराग नहीं, सड़क पर उतरे लोग
दिघवारा : थाना क्षेत्र की बस्ती जलाल पंचायत के बस्तीजलाल गांव में एक सप्ताह पूर्व अपहृत युवती की बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीण रविवार की सुबह सड़क पर उतर आये.
छपरा-पटना मुख्य मार्ग को गांव के पुरानी बाजार के समीप जाम करते हुए यातायात व्यवस्था को दो घंटे के लिए पूर्णत: अवरुद्ध कर दिया. सुबह नौ बजे से ही जाम पर अड़े सैकड़ों पुरुष-महिलाएं आक्रोश में पंचायत के मुखिया एवं प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे थे. जाम में शामिल लोगों का आरोप था कि विगत 22 जून को ही गांव के दामोदर महतो की 13 वर्षीया पुत्री का गांव के ही मो जैनुद्दीन मियां के पुत्र मो हुसैन द्वारा गलत नीयत से अगवा कर लिया गया है.
बाद में अपहृता के पिता द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. पर, पुलिस द्वारा न तो युवती को बरामद किया गया और ना ही अभियुक्तों को गिरफ्तार ही किया गया.
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने 24 घंटे के अंदर अगवा युवती की सकुशल बरामदगी का आश्वासन दिया गया, तब जाकर ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया. लगभग 11 बजे यातायात बहाल हो सका. वहीं, जाम में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर राय भी फंसे रहे.
* एक सप्ताह पूर्व हुआ था अपहरण
* मुखिया व प्रशासन विरोधी नारे लगाये
* चार लोगों को किया गया था नामजद, नहीं हुई कोई कार्रवाई
* थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद हटाया जाम