छपरा (सारण) : जदयू ने जनादेश का अनादर किया है. यह कहना है कि भाजपा नेताओं का. नीतीश कुमार द्वारा भाजपा से जदयू का गंठबंधन तोड़े जाने पर भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
पार्टी नेताओं का कहना है कि आनेवाले समय में राज्य की जनता जदयू को सबक सिखायेगी और इस अपमान का बदला लेगी. राज्य की जनता ने भाजपा-जदयू को संयुक्त जनादेश दिया था. लेकिन, गंठबंधन टूटने से राज्य की जनता के साथ विश्वासघात हुआ है.