11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से घोड़े की मौत, विरोध में सड़क जाम

* विद्युत प्रवाहित तार गिरने से हुआ हादसा, बाल-बाल बचे दर्जनों लोगछपरा (नगर) : शहर के मुख्य व्यावसायिक केंद्र, साहेबगंज में बीच सड़क पर अचानक विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरने से टमटम पर सवार करीब आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गये. वहीं, टमटम को खींच रहे घोड़े की मौत विद्युत संपर्क में आने के […]

* विद्युत प्रवाहित तार गिरने से हुआ हादसा, बाल-बाल बचे दर्जनों लोग
छपरा (नगर) : शहर के मुख्य व्यावसायिक केंद्र, साहेबगंज में बीच सड़क पर अचानक विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरने से टमटम पर सवार करीब आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गये. वहीं, टमटम को खींच रहे घोड़े की मौत विद्युत संपर्क में आने के कारण मौके पर ही हो गयी.

घटना व्यवहार न्यायालय के दक्षिणी गेट के समीप की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, रिविलगंज प्रखंड के इनई गांव निवासी मो. वहीद अपने टमटम पर सवारी बैठा कर साहेबगंज टमटम पड़ाव आ रहे थे. जैसे ही टमटम व्यवहार न्यायालय के दक्षिणी गेट के समीप सड़क पर पानी से भरे गड्ढे को पार कर रहा था, अचानक विद्युत प्रवाहित तार टूट कर घोड़े के शरीर पर गिर पड़ा, विद्युत के संपर्क में आने के कारण घोड़े की तत्काल मौत हो गयी.

वहीं टमटम पर सवार लोगों ने जैसे-तैसे कूद कर अपनी जान बचायी. उधर, अपने साथी टमटम चालक के साथ हुए हादसे से आक्रोशित साहेबगंज टमटम पड़ाव पर खड़े टमटम चालकों ने घटनास्थल पर पहुंच कर साहेबगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जल्द ही उनके समर्थन में स्थानीय दुकानदार व मुहल्लावासी भी सड़क पर उतर पड़े.

आक्रोशित लोग मौके पर डीएम को बुलाने, पीड़ित टमटम चालक को मुआवजा देने के साथ ही विद्युत विभाग पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गये. स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि उक्त इलाके के अधिकतर बिजली के तार जजर्र व जगह-जगह पर जोड़े गये हैं. इसके कारण हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है.

सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस भी लोगों के आक्रोश के समक्ष मूकदर्शक बनी रही. करीब दो घंटे तक उक्त सड़क पर वाहनों का परिचालन ठप रहा. टमटम चालकों द्वारा सड़क के बीचोबीच अपना टमटम आड़े तीरछे लगा दिये जाने से पैदल यात्रियों को भी रास्ता बदल कर निकलना पड़ा. उधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ क्यूम अंसारी द्वारा आपदा विभाग से नियम सम्मत मुआवजा दिलाये जाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम खत्म किया.

* पूर्व में भी हो चुके हैं कई हादसे
शहर में बिजली के तार टूट कर गिरने की घटनाएं कोई नयी बात नहीं है. पूर्व भी गुदरी के समीप एक ट्रक पर तार टूट कर गिरने से ट्रक जलने के साथ ही उसपर सो रहे चालक की मौत हो गयी थी. वहीं, शहर के मौना चौक तथा मेवालाल चौक के समीप भी सड़क पर जमा पानी में करेंट प्रवाहित होने से बैलों की मौत हो चुकी है.

हालांकि, इन घटनाओं के बावजूद बिजली विभाग सबक लेने का नाम नहीं ले रहा है. अधिकतर मुहल्लों का तार जजर्र व जगह-जगह से जोड़वाला है. वहीं, सड़क के किनारे स्थित पेड़ों की कटाई छंटाई नहीं होने से उसके समीप से गुजर रहे तार के कारण हमेशा किसी हादसे की आशंका बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें