जहानाबाद नगर : जलशक्ति अभियान से संबंधित डॉक्यूमेंटरी को भारत सरकार के अपर सचिव वरुण मित्रा ने लांच किया. समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में पिरामल फाउंडेशन के शशि कुमार एवं नीतीश चौरसिया द्वारा जिला प्रशासन के सौजन्य से बनाये गये इस डॉक्यूमेंटरी में जिले में जलशक्ति अभियान के तहत कराये गये कार्यों, संचालित योजनाओं तथा जागरूकता अभियान को सम्मिलित किया गया है. डॉक्यूमेंटरी को लांच करते हुए अपर सचिव ने कहा कि जिले में जल संचय के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये जा रहे हैं.
Advertisement
डॉक्यूमेंटरी के माध्यम से युवाओं में आयेगी जागरूकता
जहानाबाद नगर : जलशक्ति अभियान से संबंधित डॉक्यूमेंटरी को भारत सरकार के अपर सचिव वरुण मित्रा ने लांच किया. समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में पिरामल फाउंडेशन के शशि कुमार एवं नीतीश चौरसिया द्वारा जिला प्रशासन के सौजन्य से बनाये गये इस डॉक्यूमेंटरी में जिले में जलशक्ति अभियान के तहत कराये गये कार्यों, संचालित योजनाओं […]
कई स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भी जल-जीवन-हरियाली योजना शुरू किया गया है जो कि एक बेहतर पहल है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी नवीन कुमार ने युवाओं को जागरूक करने का काम किया है जिसके बदौलत जिले में यह अभियान पूरी तरह सफल हो रहा है.
सरकारी कार्यालयों के साथ ही निजी विद्यालयों में भी वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य किये गये हैं. उन्होंने बताया कि आज ही उनके द्वारा दो निजी विद्यालय डीएवी व पीपीएम स्कूल में जाकर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को देखा गया है. डीएवी की एक छात्रा प्रियंका ने वाटर हार्वेस्टिंग के संबंध में काफी अच्छी बातें कही हैं. वाटर हार्वेस्टिंग के साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों में मछलीपालन का कार्य भी लोगों ने शुरू किया है.
मछलीपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कार्य किया जायेगा. इसका सुझाव वे केंद्रीय टीम को देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जिले में तीन बार जल शक्ति अभियान के लिए केंद्रीय टीम आकर इसका निरीक्षण किया है. जिला जल संचय के क्षेत्र में पूरी तरह सफल हो, ऐसी उनकी शुभकामना है. इस मौके पर डीएम नवीन कुमार भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement