17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाखा प्रबंधक के बयान पर लूट की प्राथमिकी दर्ज

बनियापुर : उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कन्हैली संग्राम शाखा में गत सोमवार को हुई आठ लाख 82 हजार लूट के मामले में शाखा प्रबंधक व यूपी कुशीनगर दुधरी विशुनपुर निवासी रंजीत कुमार जायसवाल के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में शाखा प्रबंधक ने बताया है कि वे अपने […]

बनियापुर : उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कन्हैली संग्राम शाखा में गत सोमवार को हुई आठ लाख 82 हजार लूट के मामले में शाखा प्रबंधक व यूपी कुशीनगर दुधरी विशुनपुर निवासी रंजीत कुमार जायसवाल के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
दर्ज प्राथमिकी में शाखा प्रबंधक ने बताया है कि वे अपने सहकर्मी अजय मिश्रा, प्रेम कुमार एवं विजेंद्र कुमार के साथ दो बाइकों पर सवार हो आठ लाख 82 हजार रुपये बैग में रख मुख्यालय स्थित पीएनबी शाखा में जमा करने जा रहे थे. रुपये से भरा बैग सहकर्मी अजय कुमार मिश्रा अपने कंधे से लटकाये थे.
वे अपनी शाखा से दो सौ गज आगे ही बढ़े थे कि पांच की संख्या में अज्ञात अपराधी अचानक सामने आ गये. वे बाइक रोक बैग की छीना-झपटी करने लगे. छीना-झपटी के क्रम में बैग कंधे से गिर गया. इसी बीच एक अपराधी ने पिस्टल के बट से मिश्रा के सिर पर प्रहार कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. इसके बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवा में फायरिंग करते हुए वे फरार हो गये.
भागने के क्रम में एक अपराधी बनियापुर की तरफ से आ रहे टेंपो पर सवार हो गया. उसके पैगंबरपुर चौक के आसपास उतरने की चर्चा है. लूटे गये बैग में मिश्रा का बैंक पहचान पत्र, अाधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, लूटे गये रुपये की बैंक डिपोजिट स्लिप थे. अनुसंधान में जुटी पुलिस ने जांच कार्य प्रभावित होने का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से इन्कार किया. अनुसंधान में जुटी पुलिस लूट में शामिल अपराधियों एवं लूट की राशि की बरामदगी के लिए अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें