छपरा : छपरा जंक्शन की रेलवे कॉलोनी स्थित परित्यक्त क्वार्टर में रखे रेलवे के मैटेरियल समेत विभिन्न सामान को कबाड़ में बेचने जा रहे चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आरपीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें दहियावां दरगाह निवासी सुदामा मियां, छपरा के गुदरी निवासी रमाशंकर बताये जा रहे हैं.
पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये लोग रेलवे के इन मैटेरियल व अन्य सामान को भगवान बाजार स्थित कबाड़ दुकानदार विजय प्रसाद के यहां बेचा करते थे. इसके बाद पुलिस ने कबाड़ दुकान मालिक विजय प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी के परित्यक्त क्वार्टरों में कुछ दिन पहले ही रेलवे द्वारा पुराने रेलवे लाइन, एंगल व अन्य लोहे के सामान रखे गये थे.
काफी दिनों से इन सामान की लगातार चोरी हो रही थी. बुधवार को भी यह लोग रेलवे कॉलोनी से कबाड़ के ठेले पर रेलवे लाइन के एंगल व अन्य मैटेरियल को लादकर ले जा रहे थे. आरपीएफ ने इन्हें पकड़ लिया.
इनके पास से पुलिस ने 7500 रुपये का रेलवे मैटेरियल भी बरामद किया है. इस दौरान एसआइ अनिल, प्रियरंजन सिंह, शिव प्रकाश समेत आरपीएफ के अन्य बल मौजूद थे.