मढ़ौरा (सारण) : शिल्हौरी गांव से दरियापुर के भूसी टोला बरात जा रहे दो युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से एक की दरियापुर अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गयी. वहीं, दूसरे को पटना रेफर कर दिया गया. इस हादसे की सूचना मिलते ही वर एवं वधू पक्ष की खुशियां मातम में बदल गयीं. दूल्हा और उसके भाई अपने चचेरे भाई की मौत को सहन नहीं कर सके और बेहोश हो गये.
दोनों के इलाज के बाद आनन-फानन में किसी तरह शादी की रस्म अदायगी कर दुल्हन की विदाई की गयी. जानकारी के अनुसार, शिल्हौरी निवासी वीरा राय के पुत्र मिथुन कुमार कि बरात दरियापुर के भूसी टोला रविवार को जा रही थी. बरात में चचेरा भाई शिव कुमार और मौसेरा भाई विनोद कुमार बाइक से जा रहे थे. डेरनी बाजार के पास उनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गयी. बाइक चला रहे विनोद कुमार एक तरफ गिर गया और पीछे बैठा शिव कुमार दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक के नीचे आ गया.
खबर मिलने पर बराती पक्ष के लोगों ने दोनों को दरियापुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डाॅक्टरों ने शिव कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, विनोद कुमार को पटना रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही दूल्हा मिथुन कुमार और उसका भाई बेहोश हो गये. इलाज के बाद किसी तरह शादी की रस्म अदायगी कर दुल्हन को विदा किया गया.