12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा : 78 लाख के गबन मामले में कर्नाटक पुलिस ने गंगोई गांव में की छापेमारी

छपरा/पटना सिटी : इसुआपुर थाना क्षेत्र के गंगोई गांव में कर्नाटक की पुलिस ने पुलिस के सहयोग से 78 लाख रुपये के गबन मामले में फरार आरोपित के घर पर मंगलवार को छापेमारी की. आरोपित घर पर नहीं मिला. बताया जाता है कि कर्नाटक राज्य केकोल्लपा जिले के कोल्लपा थाने में 78 लाख के गबन […]

छपरा/पटना सिटी : इसुआपुर थाना क्षेत्र के गंगोई गांव में कर्नाटक की पुलिस ने पुलिस के सहयोग से 78 लाख रुपये के गबन मामले में फरार आरोपित के घर पर मंगलवार को छापेमारी की. आरोपित घर पर नहीं मिला.

बताया जाता है कि कर्नाटक राज्य केकोल्लपा जिले के कोल्लपा थाने में 78 लाख के गबन की प्राथमिकी सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के गंगोई गांव निवासी भगवान सिंह के पुत्र पिंटू कुमार के खिलाफ दर्ज है. यह मामला एमएसपीएल लिमिटेड लोहा फैक्टरी की राशि के गबन का है.

इस मामले में कोल्लपा इकोनॉमिक्स एंड नारकोटिक्स क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. इससे जुड़े तीन मामले हैं और तीनों मामले में वांटेड आरोपित सारण जिले के अलावा नालंदा, सीवान, पटना और उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के आरोपित शामिल हैं. सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली खुर्द गांव निवासी तेज नारायण सिंह के पुत्र प्रफुल्ल कुमार सिंह, उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के छापू रीवि निवासी उदय प्रताप सिंह के पुत्र सौख सिंह व नालंदा जिले के बिगहा थाना क्षेत्र के चुरामन बिगहा गांव निवासी सुरेश यादव की पत्नी उर्मिला देवी, बड़ा खुर्द गांव निवासी कारू मांझी की पत्नी सविता देवी, पटना जिले के पटनासिटी थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा अशोक गली के निवासी राजू राय की पत्नी मुन्नी देवी शामिल हैं.

सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि कर्नाटक राज्य के कोल्लपा थाने की पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन आरोपित नहीं मिला. कर्नाटक पुलिस उसके नाम, पते का सत्यापन कर लौट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें