Advertisement
नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से बालिका समेत दो की मौत
छपरा (सारण) : जिले के दो स्थानों पर स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से बालिका समेत दो लोगों की मौत बुधवार को हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव के सामने सरयू नदी में स्नान करने के […]
छपरा (सारण) : जिले के दो स्थानों पर स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से बालिका समेत दो लोगों की मौत बुधवार को हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव के सामने सरयू नदी में स्नान करने के लिए गये सत्यदेव प्रसाद की मौत नदी में डूबने से हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीण काफी संख्या में पहुंचे और शव को काफी प्रयास के बाद नदी से निकाला.
इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज करायी गयी है. सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल बड़ा बगीचा गांव की 12 वर्षीय आकांक्षा कुमारी की मौत तालाब में स्नान करने के दौरान हो गयी.
थानाध्यक्ष रामसिद्धेश्वर आजाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. वह अपने गांव में ही तालाब में कपड़ा धोने के लिए गयी थी और कपड़ा धोने के बाद स्नान करते समय गहरे पानी में चली गयी, जिससे डूब कर मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement