छपरा : बिल एंड मीलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) अमेरिका की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और कालाजार उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की. टीम में डा बिल स्टार बुक्क, मिस्टर जॉर्डन तपेरो, सेक्रेटरी बीएमजीएफ ट्रीब रोजरियो, केयर इंडिया के केंद्रीय टीम के डॉ जयशंकर, राजकीय टीम के इंद्रनाथ बनर्जी, शामिल थे.
टीम ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा शंभू नाथ सिंह के साथ पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया और कालाजार मरीजों से मिल कर बातचीत की. टीम में शामिल चिकित्सकों व पदाधिकारियों ने मरीजों के रहन-सहन विस्तार से जानकारी ली.