13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में मृत जवान का शव पहुंचा गांव, मचा कोहराम

जमुई िजले के चंद्रदीप थाने में तैनात थे नंदकिशोर भेल्दी (अमनौर) : भेल्दी थाने के तकिया गांव निवासी एक सैफ जवान की मौत मंगलवार की रात जमुई में हुई एक सड़क दुर्घटना में हो गयी. दुर्घटना में मौत के बाद जवान नंदकिशोर सिंह का शव बुधवार की रात उनके गांव पहुंचा. वहां परिजनों में कोहराम […]

जमुई िजले के चंद्रदीप थाने में तैनात थे नंदकिशोर

भेल्दी (अमनौर) : भेल्दी थाने के तकिया गांव निवासी एक सैफ जवान की मौत मंगलवार की रात जमुई में हुई एक सड़क दुर्घटना में हो गयी. दुर्घटना में मौत के बाद जवान नंदकिशोर सिंह का शव बुधवार की रात उनके गांव पहुंचा. वहां परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी नंदकिशोर सिंह आर्मी से रिटायर होने के बाद पिछले सात वर्षों से बिहार सैफ में अपना योगदान दे रहे थे. वे जमुई जिले के चंद्रदीप थाने में तैनात थे. वहां रात्रि गश्ती के दौरान एक अवैध पत्थर लदा एक ट्रक सड़क से गुजरा, फिर शक होने पर अन्य जवानों के साथ उन्होंने उक्त ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद अवैध पाये जाने पर ट्रक को थाने ले जा रहे थे, मगर गति तेज होने के कारण ट्रक पलट गया. वहां सैफ जवान नंदकिशोर सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी व अन्य जवान घायल हो गये. घटना की जानकारी जमुई के डीएसपी ने भेल्दी थाने को दिया.
इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को दी कि घर में कोहराम मच गया. पत्नी सविता देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. उन्होंने इसकी सूचना पेशे से इंजीनियर दोनों पुत्र प्रिंस कुमार व पुष्कर कुमार को दी. इसके बाद सभी जमुई अपने पिता का शव लेने पहुंच गये. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया. वहां से जिले के एक पुलिस टीम परिजनों के साथ मृत सैफ जवान का शव लेकर तकिया गांव पहुंचे जहां परिजनों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोग गमगीन थे. पत्नी सविता देवी दो पुत्र प्रिंस कुमार, पुष्कर कुमार, पुत्री विनीता सिंह का रो-रो कर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें