13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा टला : रेलवे ट्रैक पर गिरा विशाल पेड़, दुर्घटनाग्रस्त होने से बची मऊ-छपरा पैसेंजर ट्रेन

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेल खंड पर गौतम स्थान स्टेशन के डाउन होम सिग्नल के पास मऊ-छपरा पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. घटना रविवार की दोपहर के समय की है. बताया जाता है कि मऊ- छपरा पैसेंजर ट्रेन बकुल्हां से गौतम स्थान आ रही थी. इसी दौरान तेज बारिश […]

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेल खंड पर गौतम स्थान स्टेशन के डाउन होम सिग्नल के पास मऊ-छपरा पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. घटना रविवार की दोपहर के समय की है. बताया जाता है कि मऊ- छपरा पैसेंजर ट्रेन बकुल्हां से गौतम स्थान आ रही थी.

इसी दौरान तेज बारिश के कारण होम सिग्नल के पास एक विशाल पेड़ गिर गया और ट्रेन काफी करीब आ चुकी थी. चालक ने सूझ-बूझ का परिचय दिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया जिससे दुर्घटना टल गयी. घटना की सूचना स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल को दी. कंट्रोल के निर्देश पर पीडब्ल्यूआई और टीआई गैंगमैन के साथ पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर गिरे पेड़ को काट कर हटाया, जिसके बाद ट्रेन का परिचालन बहाल हो सका. इस दौरान करीब 45 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

इस संबंध में रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बारिश के कारण पेड़ गिर जाने से ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया था. गिरे हुए पेड़ को काट कर हटाया गया जिसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया.

गरीब रथ के पहिये से निकला धुआं, यात्रियों में खलबली
सिमरी (सहरसा). सहरसा-मानसी रेलखंड के कोपरिया और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के मध्य गोरगामा ढाले के निकट रविवार की दोपहर 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ दोपहर एक बजे के करीब जैसे ही कोपरिया स्टेशन से खुली थोड़ी दूर जाने पर गोरगामा ढाले के निकट अचानक वैक्यूम की वजह से पहिये से धुआं निकलने लगा जिससे यात्रियों में घबराहट हो गयी. इस दौरान ट्रेन थोड़ी देर तक ढाला के पास रुकी रही. हालांकि बाद में ड्राइवर ने वैक्यूम ठीक कर ट्रेन को आगे बढ़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें