डोरीगंज (छपरा) : आरा-छपरा पुल पर स्कॉर्पियो से हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे की बतायी जाती है. मृत बाइक सवार युवक जिला भोजपुर बड़हारा थाना क्षेत्र के सिरिसियां गांव निवासी शिवनरेश सिंह का 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सिंह बताया जाता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक छपरा किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह से वापस अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी विपरीत लेन से आरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो के बीच अचानक उसकी बाइक की टक्कर हो गयी. इस घटना में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं स्कॉर्पियो चालक गाड़ी समेत फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची डोरीगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि देर रात पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को उसकी शव को सौंप दी गयी.