छपरा(कोर्ट). दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने के कारण पति व ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिये जाने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल किया गया है. उक्त मामले को मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी व मृतका पूनम देवी की मां रुक्मिणी देवी ने दर्ज करायी है, जिसमें अपने दामाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी सुरेश महतो समेत उसके अन्य परिजनों को आरोपति बनाया है. आरोप है कि उसकी पुत्री पूनम की शादी दो वर्ष पूर्व सुरेश के साथ हुई थी.
शादी के बाद उनलोगों ने मोटरसाइकिल की मांग की, जिसे देने में असमर्थता जताने पर वे लोग पूनम के साथ मारपीट व कई तरह से उसे प्रताड़ित करने लगे, जिसकी शिकायत वह किया करती थी. 14 अप्रैल को उसे फोन आया कि उसकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है. सूचना पर जब वह अपने लोगों के साथ पूनम की ससुराल गयी तो वहां घर में ताला लगा था और सभी फरार थे. सीजेएम ने इस मामले को पंजीकृत कर संबंधित थाना से रिपोर्ट मांगने का आदेश दिया है.