भेल्दी/बनियापुर : स्थानीय थाने के चांदपुरा पुल के समीप गुरुवार को ढाई बजे रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से 9 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया धंधेबाज कैलाश सिंह कुशवाहा भेल्दी थाने के जलालपुर गांव का बताया जाता हैं. भेल्दी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ऑल्टो कार पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लादकर कहीं जा रही है. सूचना मिलते ही सअनि मिथिलेश कुमार सिंह व सुरेश सिंह को पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग करने लगे.
ऑल्टो पर सवार धंधेबाज पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे पुलिसबल ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. पुलिस ने उससे गहन पुछ-ताछ के बाद मंडल कारा छपरा भेज दिया. बनियापुर संवाददाता के अनुसार वाहन चेकिंग में जुटी पुलिस ने बाइक से बिक्री को ले जा रहे विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया. मामला पैगंबरपुर जनता बाजार सड़क मार्ग पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसलिमपुर के पास की है. गिरफ्तार दोनों युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के संवरी गांव निवासी जयप्रकाश तिवारी एवं मुन्ना कुमार हैं. गिरफ्तार युवक की बाइक की डिक्की से छह बोतल विदेशी शराब बरामद हुई.