10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति राख

डोरीगंज (छपरा) : महाराजगंज पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश प्रसाद यादव के छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित ऑफिस के पीछे बने कबाड़खाने में बिजली की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. इस घटना में कबाड़खाने में रखे चार पहिया वाहनों के कलपूर्जे समेत लाखों रुपये मूल्य के सखुआ व शीशम की लकड़ियां जलकर खाक हो […]

डोरीगंज (छपरा) : महाराजगंज पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश प्रसाद यादव के छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित ऑफिस के पीछे बने कबाड़खाने में बिजली की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. इस घटना में कबाड़खाने में रखे चार पहिया वाहनों के कलपूर्जे समेत लाखों रुपये मूल्य के सखुआ व शीशम की लकड़ियां जलकर खाक हो गयीं. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना की जानकारी पूर्व मुखिया को तब हुई,

जब उनका एक ट्रकचालक बुधवार की सुबह पांच बजे ट्रक लेकर छपरा-पटना मुख्य मार्ग लोदीपुर चिरांद स्थित उनके कार्यालय पर पहुंचा. जहां कार्यालय के पीछे बने कबाड़खाने से ऊपर उठते धुएं के गुब्बार को देख वह हतप्रभ रह गया. इसकी सूचना चालक ने फोन कर मालिक पूर्व मुखिया रमेश प्रसाद यादव को दी. सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी दौड़ पड़े तथा अपने स्तर से मिट्टी, बालू व पानी फेंक आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया. दो-दो समरसिबल पंप स्टार्ट कर घंटों कड़ी मशक्कत के पश्चात लोगों ने आग पर काबू पाया.

पूर्व मुखिया ने बताया कि गनीमत रही कि कबाड़खाने में रखे करीब 40 लीटर ट्रांसफॉर्मर ऑयल जो एक गैलन में रखे हुए थे, जहां आग के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया. इसके बावजूद भी आग की भवाहता ऐसी थी कि कबाड़खाने से सटे ऑफिस की दीवारों में भी जहां-तहां से फटकर दरारे पड़ गयी हैं. उन्होंने बताया कि वाहनों के कुछ कीमती कलपूर्जों तथा सखुआ व शीशम की लकड़ी के अलावा आम की भी सूखी लकड़ियां जलकर राख हो गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें