14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या कर शव को नदी किनारे झाड़ी में फेंका

अपराध . जनता बाजार थाना क्षेत्र का था संजय बनियापुर : ग्रामीणों की सूचना पर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लौवा टेढ़ी घाट स्थित नदी किनारे स्थित झाड़ी से 21 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. बरामद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के […]

अपराध . जनता बाजार थाना क्षेत्र का था संजय

बनियापुर : ग्रामीणों की सूचना पर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लौवा टेढ़ी घाट स्थित नदी किनारे स्थित झाड़ी से 21 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. बरामद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव मिलने की सूचना आसपास के क्षेत्रों में तेजी से फैली एवं देखते ही देखते शव बरामदगी स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. उमड़ी भीड़ ने बरामद शव की शिनाख्त जनता बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी विजय मांझी के पुत्र संजय मांझी के रूप में की. इसकी सूचना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे पिता ने बताया कि उसका पुत्र दार्जालिंग में रहता था,
जो दो दिन पूर्व मकान बनाने के लिए 18 हजार रुपया एवं अन्य सामग्री लेकर घर आ रहा था. माता-पिता एवं अन्य परिजन पुत्र के घर आने की बाट जोह रहे थे, तभी यह खबर परिजनों को मिली. सूचना से पूरे मोहल्ले मे कोहराम मच गया एवं परिजनो के चिखने-चिल्लाने से माहौल गमगीन हो गया. मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाउ सदस्य था जिसकी कमाई से पूरे परिवार का भरण-पोषण होता था. मृतक का बड़ा भाई मुन्ना मांझी पूर्ण रूपेण विकलांग एवं चलने फिरने में भी असमर्थ बताया जा रहा है. युवक की हत्या के बाद परिजनों का भरण-पोषण कैसे होगा एक यक्ष प्रश्न है. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि पैसा लेकर आ रहा युवक लुटेरा गिरोह के हत्थे चढ़ गया हो और लूट के प्रयास का विरोध करने के कारण उसकी हत्या चाकू से गोद कर दी गयी हो. युवक के सीने के बायी तरफ एवं पीठ पर चाकू के दो गहरे जख्म के निशान थे. या फिर लुटेरे गिरोह का कोई सदस्य पहचान का हो जिसने विश्वास मे लेकर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मामला उजागर न हो जाये को लेकर हत्या कर दिया हो. जैसी कई अन्य चर्चाएं जोरों पर थी. इसका खुलासा पुलिस अनुसंधान के बाद ही हो पायेगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि अनुसंधान में जुटी पुलिस घटना से जुड़ी तमाम बिंदुओं पर नजर रख मामले की तहकीकात में जुटी है. मामले का उद्भेदन एवं हत्या में शामिल लोगो को शिनाख्त के लिए पुलिस शव बरामदगी स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें