11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अाग से 20 झोंपड़ियां खाक

हादसा. रसोई गैस सिलिंडर विस्फोट के कारण लगी आग डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के बड़हरा महाजी पंचायत स्थित महाजी गांव में खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज के कारण सिलिंडर विस्फोट कर गया . सिलिंडर विस्फोट से भीषण अाग लग गयी. इस घटना में 20 मजदूर परिवारों के घर जलकर राख […]

हादसा. रसोई गैस सिलिंडर विस्फोट के कारण लगी आग

डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के बड़हरा महाजी पंचायत स्थित महाजी गांव में खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज के कारण सिलिंडर विस्फोट कर गया . सिलिंडर विस्फोट से भीषण अाग लग गयी. इस घटना में 20 मजदूर परिवारों के घर जलकर राख हो गये. घटना गुरुवार की रात अाठ बजे की बतायी जाती है. इस अगलगी की घटना में मजदूरों के नकद, जेवर व बरतन आदि समेत लाखों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलिंडर विस्फोट की यह घटना देवकुमार साह के घर हुई, जहां एक झोंपड़ी में उनकी पत्नी परिवार के लिए खाना बना रही थी.
किसी के आवाज देने पर वह झोंपड़ी से निकल कर बाहर आयी. इसी बीच एक तेज धमाके के साथ सिलिंडर विस्फोट कर गया और देखते ही देखते झोंपड़ी आग की तेज लपटों के साथ जलने लगी. इस दौरान परिवार का कोई सदस्य अंदर नहीं था. सभी लोग बाहर एक अलाव के पास बैठे थे. वहीं विस्फोट के बाद तेज गति से फैलती आग की लपटों ने झोंपड़ी को पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया. इसके बाद पास स्थित एक के बाद एक कुल 20 झोंपड़ियां आग के लपटों में समा गयीं.
अपने अपने घरों से जान बचा बाहर भाग खड़े लोग इस घटना के दौरान लाचार दिख रहे थे. आग की भयावहता ऐसी थी कि पूरा इलाका सहम उठा. फायर ब्रिगेड को फोन कर लोग दूर-दूर से ही आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे. करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग की भयावहता कुछ कम हुई. इसके बाद लोगों ने मिट्टी व बालू फेंक आग को कुछ हद तक काबू कर लिया तभी फायर ब्रिगेड की भी गाड़ी आ पहुंची.
इसके घंटे भर के प्रयास के बाद रात 10 बजे के करीब पूर्णत: आग पर काबू पाया जा सका, तब तक सबकुछ जल कर खाक हो चुका था. इस घटना में देवकुमार साह, केशव साह , रामकुमार साह, जयकुमार साह, चंदन साह, निर्मल साह, दिनेश साह, दीपक कुमार साह , रमेश साह, महेंद्र साह, नितेश साह, भरत साह, सुरेंद्र साह, नीरज साह, अमीर ठाकुर, पंचम ठाकुर, छठ्ठीलाल ठाकुर, सूरज ठाकुर, योगेश्वर ठाकुर तथा एक विधवा राधिका कुंवर समेत कुल 20 मजदूरों के घर में रखे अनाज, कपड़े, बरतन नकद व जेवर समेत कुल लाखों रुपये मूल्य के सामान
जलकर राख हो गये.इस घटना में बेटी की ब्याह को लेकर अमीर ठाकुर के द्वारा रखी वर्षों की जमा पूंजी कुल 80 हजार रुपये जल गये. वहीं रामकुमार साह की एक गाय झुलस कर मर गयी. इस दौरान तीन अन्य मवेशियों को भी मामूली तौर पर झुलसने की सूचना है जिन्हें ग्रामीणों की तत्परता से बचा लिया गया. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उमेश राय की पहल पर सुबह तक सरकारी मदद व अन्य इंतजाम पहुंचने तक तत्काल लोगों के घरों के बरामदों में पीड़ितों के लिए भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी.
मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि घटना की सूचना सदर सीओ को दे दी गयी है. पीड़ितों के लिए शीघ्र ही समुचित राहत व इंतजाम का उन्होंने आश्वासन दिया है. इस बाबत सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवारों का भौतिक सत्यापन कर पीड़ितों को शीघ्र राहत कार्य उपलब्ध कराएं जाने में तेजी लायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें