रोष. सीनेट की बैठक के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने दिखायी सख्ती
Advertisement
हंगामा कर रहे सैकड़ों छात्र गिरफ्तार
रोष. सीनेट की बैठक के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने दिखायी सख्ती छात्र संगठनों के जबरदस्त हंगामे के बाद भी हुई सीनेट की बैठक छपरा (नगर) : मंगलवार का दिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के लिये काफी अहम रहा. छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा किये, जिसके कारण कैंपस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया […]
छात्र संगठनों के जबरदस्त हंगामे के बाद भी हुई सीनेट की बैठक
छपरा (नगर) : मंगलवार का दिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के लिये काफी अहम रहा. छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा किये, जिसके कारण कैंपस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार चार वर्ष बाद हुई सीनेट की सामान्य बैठक के दौरान विवि का माहौल गहमागहमी भरा रहा.
छात्र संगठनों ने पूर्व में ही सीनेट की बैठक का विरोध करते हुए छात्र कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर रखी थी. मौके की नजाकत को देखते हुए सुबह से ही कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी.
सदर एसडीओ चेतनारायण राय, सदर सीओ विजय कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस बल कैंपस में तैनात रही. इसी बीच सैकड़ों की संख्या में विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विवि के मुख्य एंट्रेंस के सामने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हंगामा कर रहे छात्र थोड़ी देर बाद उग्र होने लगे, जिसे देखते हुए पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी और प्रदर्शन कर रहे छात्र प्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर कैंपस के बाहर ले जाया गया.
गिरफ्तार होने वाले छात्र प्रतिनिधियों में एसएफएआई के जिला सचिव शैलेंद्र यादव, छात्र राजद के विवि अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह, छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह, महासचिव राकेश भारती, आरएसए के संयोजक विवेक कुमार विजय, मनीष पांडेय, विवि अध्यक्ष अर्पित राज, महासचिव राहुल कुमार तिवारी, विशाल सिंह, अजय गुप्ता, भूषण सिंह आदि प्रमुख हैं. छात्रों का कहना था कि छात्र हित में कोई जरूरी कदम नहीं उठाया जा रहा है. कुलपति प्रो हरिकेश सिंह स्वयं को छात्रों का सबसे बड़ा हितैषी बताते हैं, लेकिन कोई भी निर्णय मजबूत लेने की क्षमता उनमें नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement