बनियापुर में शुरू हुई राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता
Advertisement
बेहतर प्रदर्शन कर युवा पा सकते हैं बेहतर नौकरी : सीग्रीवाल
बनियापुर में शुरू हुई राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता बनियापुर : आज के युवाओं को जहां सरकारी नौकरियों के लिए कड़ी जुझना पड़ता है. वहीं अगर आज के युवा खेल को अपने जीवन का लक्ष्य बना और इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर अल्प समय में बेहतर सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं. उक्त बातें महाराजगंज […]
बनियापुर : आज के युवाओं को जहां सरकारी नौकरियों के लिए कड़ी जुझना पड़ता है. वहीं अगर आज के युवा खेल को अपने जीवन का लक्ष्य बना और इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर अल्प समय में बेहतर सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में आयोजित 06वीं बिहार राज्य हैंडबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जब शिखर पर पहुंचते हैं
तो उससे केवल उनका नाम रोशन नहीं होता है बल्कि देश, प्रदेश का भी नाम रोशन होता है. बिहार हैंडबॉल संघ के चेयर मैन सच्चिदानंद राय ने कहा कि खेल एवं विकास एक दूसरे के पूरक हैं. किसी भी देश एवं प्रदेश के विकास का पैमाना वहां के खेल एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी होते हैं. सारण एसपी हरीकिशोर राय ने खेल मैदान में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर एवं नारियल फोड़ मैच का शुभारंभ किया.राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का पहला मैच शेखपुरा बनाम सारण के बीच हुआ जिसमें सारण 16-3 से विजयी हुआ.
मैच देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक व खेल प्रेमी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ने की. मंच संचालन सचिव संजय कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में हैंडबॉल फेडरेशन के संयुक्त सचिव ब्रजकिशोर शर्मा, हरेंद्र सिंह, हम नेता अजीत सिंह, मंजूषा ओझा सहित दर्जनों शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement