13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में रेलवे ने जुर्माने के रूप में वसूले 60 लाख

बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये 9249 यात्री छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बिना टिकट यात्रियों तथा रेलवे एक्ट का उल्लंघन करने वालों से करीब 60 लाख रुपये जुर्माने की वसूली की है. रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे एक्ट के 3990 मामले अक्तूबर माह में दर्ज किये. इन मामलों में 3785 आरोपितों को गिरफ्तार […]

बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये 9249 यात्री

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बिना टिकट यात्रियों तथा रेलवे एक्ट का उल्लंघन करने वालों से करीब 60 लाख रुपये जुर्माने की वसूली की है. रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे एक्ट के 3990 मामले अक्तूबर माह में दर्ज किये. इन मामलों में 3785 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और 3738 व्यक्तियों को अभियोजित किया गया, जिसमें 2939 व्यक्तियों से 18 लाख 29 हजार 300 रुपये जुर्माने के रूप में वसूली की गयी. 172 व्यक्तियों को जेल भेजा गया. 12 को टीआरसी की सजा हुई एवं 612 मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं. रेलवे सुरक्षा बल ने अक्तूबर में ही चेनपुलिंग के दुरुपयोग, बिना टिकट यात्रा, रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्जा,
टिकट दलालों, मानव तस्करी के नाबालिग बच्चों, रेल संपत्ति की चोरी, यात्रियों के सामान की चोरी, लावारिस सामान की बरामदगी, यात्री सुरक्षा, अवैध सामान के मामले में प्रभावी कार्रवाई की गयी. रेल संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के अंतर्गत आठ मामले पकड़े गये हैं, जिसमें आठ बाहरी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ कुल 5000 रुपये की चोरी की रेल संपत्ति की बरामदगी की गयी. आरक्षण केंद्रो पर टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त चार आरक्षण दलालों को गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल ने जेल भेज दिया. चेनपुलिंग का दुरुपयोग करने वाले 333 व्यक्तियों को रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत गिरफ्तार कर जुर्माने के रूप में दो लाख, 85 हजार, 300 रुपये की वसूली की गयी.
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 450 ग्राम चरस अनुमानित कीमत 35 हजार रुपये एवं 16 बंडल टूथपेस्ट कीमत तीन लाख, 18 हजार 960 रुपये तथा 200 पैकेट पुकार गुटका- कीमत 30 हजार रुपये की बरामदगी की गयी. इसी प्रकार लावारिस हालत में 110 पाउच शराब कच्ची शराब एवं 251 बोतल विदेशी कुल कीमत 51,225 रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की.
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे स्टेशन पर 60 लावारिस-खोये हुए नाबालिग बच्चों की बरामदगी की गयी. इसी अवधि में वाणिज्य विभाग द्वारा चलाये गये अभियान में बिना टिकट बिना उचित टिकट के 9249 यात्रियों को गिरफ्तार कर 9229 व्यक्तियों से जुर्माने के रूप में 34 लाख, 49 हजार 192 रुपये वसूले गये. 82 यात्रियों को जेल भेजा गया. ट्रेनों एवं प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों का कीमती सामान, बैग आदि छूट जाने के कुल 14 मामले प्रकाश में आये.
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उक्त सामान व बैग को बरामद कर सामान की सही पहचान कराकर यात्रियों को सौंप दिया गया. ट्रेनों एवं प्लेटफॉर्मों पर कुल पांच मामलों में खोये हुए छह महिलाओं व एक व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूछताछ कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया. इस आशय की जानकारी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें