छपरा(सारण)/दरियापुर : जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह गांव में शराब तस्करों के खिलाफ व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान सोमवार को चलाया. इस दौरान पुलिस ने शराब की चार भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया तथा करीब 3000 किलो महुआ, जावा मीठा समेत शराब निर्माण की सामग्री को नष्ट कर दिया. उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान करीब डेढ़ सौ लीटर देशी शराब बरामद की गयी. इस अभियान में उत्पाद निरीक्षक धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, उत्पाद अवर निरीक्षक दुर्गेश कुमार समेत सैफ के जवान शामिल थे.
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह चंवर में बड़े पैमाने पर शराब बनाने की सूचना मिली. इस सूचना के आलोक में छापेमारी की गयी तो बड़े पैमाने पर बड़े शराब की भठ्ठियों को चलते हुए पाया गया. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब बनाने वाले फरार हो गये जिनकी पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी की जायेगी. दरियापुर संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र के गरौना गांव में बीती रात स्थानीय पुलिस ने एक ट्रक पर 15 ड्रम कच्ची स्प्रीट बरामद की.
मिली जानकारी के अनुसार, रात्रि में स्थानीय पुलिस जब गश्ती करते हुए गरौना गांव पहुंची तो देखा कि एक खेत में ट्रक पर से सामान उतार कर पिकअप पर लाद रहे हैं. इस बात को देख पुलिस वहां पहुंची तो सभी धंधेबाज पिकअप पर चढ़ भाग निकले, लेकिन ट्रक की तलाशी ली गयी तो धान के नीचे कच्ची स्प्रीट से भरी 15 ड्रम को देखा, तब पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया.