Advertisement
दो बाइकों की टक्कर में महिला समेत पांच घायल
डोरीगंज (छपरा) : आरा-छपरा पुल के दक्षिणी छोर पर स्थित दयालचक गांव के समीप दो बाइकों की टक्कर में महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों के मुताबिक, घटना रविवार दिन के 11 बजे के करीब हुई. जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब बिंदगांवा निवासी रवींद्र राय के 15 वर्षीय पुत्र […]
डोरीगंज (छपरा) : आरा-छपरा पुल के दक्षिणी छोर पर स्थित दयालचक गांव के समीप दो बाइकों की टक्कर में महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों के मुताबिक, घटना रविवार दिन के 11 बजे के करीब हुई.
जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब बिंदगांवा निवासी रवींद्र राय के 15 वर्षीय पुत्र अपनी बहन व दो साल के भांजे के साथ बाइक से बहन को उसके ससुराल छोड़ने जा रहे थे, तभी गांव के एप्रोच पथ को पार कर आरा छपरा पुल पर चढ़े, इसी बीच बबबूरा की ओर से ट्रिपल लोड में तेज गति से आ रही एक दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटना में दोनों भाई-बहन बुरी तरह जख्मी हो गये. वहीं दूसरे बाइक पर भी ट्रिपल लोड में सवार तीनों युवक भी जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement