11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से परंपरागत निकलने वाले महावीरी अखाड़े का जुलूस गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. क्षेत्र के चड़वां, केदार परसा, असहनी तथा रसूलपुर गांव से परंपरागत हाथी,घोडे,बैंड बाजा व पारंपरिक हथियारों से लैस जुलूस निकाला जाता है. जिसे देखने दूरदराज से हजारों लोग रसूलपुर बाजार पहुंचते हैं. सर्वप्रथम […]

रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से परंपरागत निकलने वाले महावीरी अखाड़े का जुलूस गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. क्षेत्र के चड़वां, केदार परसा, असहनी तथा रसूलपुर गांव से परंपरागत हाथी,घोडे,बैंड बाजा व पारंपरिक हथियारों से लैस जुलूस निकाला जाता है. जिसे देखने दूरदराज से हजारों लोग रसूलपुर बाजार पहुंचते हैं.

सर्वप्रथम केदार परसा व चड़वां गांव का भव्य जूलुस मुखिया गणेश प्रसाद के नेतृत्व में हर साल की भांति शांतिपूर्ण गुजर गया. परंतु असहनी जूलुस के बाजार में आगमन होते ही व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर ली. हालांकि पुलिस की चुस्त व्यवस्था से असहनी के जूलूस में शामिल उपद्रवियों की एक नहीं चली और जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

बताते चलें कि इसके पूर्व विगत कई वर्ष जुलूस के कारण व्यवसायियों को हजारों की क्षति उठानी पड़ती थी. वर्षों पूर्व जुलूस में शामिल उपद्रवियों ने थाने पर भी हमला बोल दिया था, जिसमें पुलिस को मजबूरन गोली चलानी पड़ी थी. पुलिस की सक्रियता से इस वर्ष स्थानीय व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है. जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने में बीडीओ अखिलेश कुमार, पुलिस निरीक्षक राम बालेश्वर राय,थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव व जिला से आये दर्जनों पुलिसकर्मियों समेत स्थानीय कई गणमान्य लोगों ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें