रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से परंपरागत निकलने वाले महावीरी अखाड़े का जुलूस गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. क्षेत्र के चड़वां, केदार परसा, असहनी तथा रसूलपुर गांव से परंपरागत हाथी,घोडे,बैंड बाजा व पारंपरिक हथियारों से लैस जुलूस निकाला जाता है. जिसे देखने दूरदराज से हजारों लोग रसूलपुर बाजार पहुंचते हैं.
सर्वप्रथम केदार परसा व चड़वां गांव का भव्य जूलुस मुखिया गणेश प्रसाद के नेतृत्व में हर साल की भांति शांतिपूर्ण गुजर गया. परंतु असहनी जूलुस के बाजार में आगमन होते ही व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर ली. हालांकि पुलिस की चुस्त व्यवस्था से असहनी के जूलूस में शामिल उपद्रवियों की एक नहीं चली और जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.