छपरा(सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाइपास रेलवे क्राॅसिंग के पास अज्ञात अपराधियों ने कट्टा का भय दिखाकर बीएसएफ जवान से बाइक, दो मोबाइल, नकद रुपये व एटीएम कार्ड आदि लूट लिये. घटना मंगलवार को अहले सुबह की है. लूट का शिकार बीएसएफ जवान जब थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचा, तो चार घंटे तक बैठा कर रखा गया और बाद में नगर थाना क्षेत्र की घटना बता कर लौटा दिया गया. इसकी शिकायत लेकर वह पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचा.
बाद में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. बताया जाता है कि मढ़ौरा निवासी मो जैनुद्दीन अपने रिश्तेदार के घर विशुनपुरा से लौट रहा था, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने सदर प्रखंड कार्यालय के पास स्थित रेलवे क्राॅसिंग के पार करने के बाद घेर लिया तथा हथियार का भय दिखाकर बाइक लूट ली. साथ ही दो मोबाइल, नकद रुपये व एटीएम कार्ड तथा उसका परिचय पत्र समेत अन्य कागजात लूट लिये. इस घटना के बाद वह थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा,
तो बताया गया कि थानाध्यक्ष नहीं हैं और दो बजे के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. लेकिन दो बजे पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल को नगर थाना क्षेत्र में बताया और इसकी प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज कराने को कहा गया. बीएसएफ के जवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और कार्रवाई शुरू की.