छपरा(सारण) : पुलिस ने 386 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है और एक स्कॉर्पियो, एक मारुति कार तथा एक बाइक को भी जब्त किया गया है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाया गया.
छापेमारी अभियान में सहाजितपुर तथा मशरक थाने की पुलिस भी शामिल थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि काफी मात्रा में विदेशी शराब ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर छापेमारी की गयी.
छापेमारी के दौरान मशरक थाना क्षेत्र के बहियारा चंवर में तीन वाहनों के साथ तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से पुलिस ने 386 लीटर विदेशी शराब बरामद की. उन्होंने बताया कि शराब धंधेबाजों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और सभी को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार शराब धंधेबाजों में दो कारोबारी पूछरी बाजार तथा एक सहाजितपुर का है. उन्होंने बताया कि जब्त वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित करने की कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में कुछ अन्य लोगों का नाम भी सामने आयी है,
जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में शराब की तस्करी करनेवालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने लगातार तीसरे दिन भी बड़ी कामयाबी हासिल की है और शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. इसके रविवार को भी दरियापुर थाना की पुलिस ने एक
टाटा सफारी तथा मारुति कार को शराब के साथ जब्त किया था. इसके पहले शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने एक टाटा सफारी को 970 टेटरा पैक विदेशी शराब के साथ जब्त किया और दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.
47 बोतल शराब के साथ होटल मालिक धराया
शहर के तेलपा पुलिस केंद्र के पास होटल में छापेमारी कर पुलिस ने 47 बोतल विदेशी शराब के साथ होटल मालिक को रविवार की रात करीब साढ़े 9 बजे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी अभियान में नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह तथा काफी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार होटल संचालक सुनील साह है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. गुप्त सूचना मिली थी कि होटल संचालक शराब का धंधा करता है. इसी सूचना पर छापेमारी कर शराब के साथ होटल मालिक को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार होटल मालिक को सोमवार को जेल भेज दिया जायेगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होटल को सील करने की कार्रवाई की जा रही है.