छपरा(सारण) : नगर थाना क्षेत्र के जगदंबा रोड में मंगलवार की रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना के सअनि संतोष कुमार पुलिस बलों के साथ गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान तीनों अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस को आशंका हुई, तो खदेड़ कर पकड़ा और तलाशी लेने पर चोरी के सामान की बरामदगी की.
पुलिस ने तीनों अपराधियों के पास से पुलिस ने काफी संख्या में विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड तथा मोबाइल के सिम कार्ड की बरामदगी की. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीनों अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. अपराधियों से मिले सुराग के आधार पर छापेमारी की जा रही है. बरामद एटीएम कार्ड के धारकों का पता लगाया जा रहा है और मोबाइल सिम कार्ड का काल डिटेल खंगाला जा रहा है.
गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी नेहरू चौक निवासी विजय चौधरी के पुत्र रवि चौधरी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खेमाजी टोला निवासी लक्ष्मण महतो के पुत्र सूरज कुमार, नगर थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला निवासी श्रीकांत राजभर के पुत्र अनिल राजभर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.