निगम चुनाव. वोटिंग प्रक्रिया में 45 पार्षदों ने भाग लिया, दोनों पदों पर महिलाओं का दबदबा
Advertisement
प्रिया बनीं मेयर, अमितांजलि डिप्टी मेयर
निगम चुनाव. वोटिंग प्रक्रिया में 45 पार्षदों ने भाग लिया, दोनों पदों पर महिलाओं का दबदबा छपरा(नगर) : नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर लगाये जा रहे सभी कयासों पर मंगलवार को विराम लग गया. शहर के पहले मेयर के रूप में वार्ड संख्या 43 की महिला पार्षद प्रिया देवी की […]
छपरा(नगर) : नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर लगाये जा रहे सभी कयासों पर मंगलवार को विराम लग गया. शहर के पहले मेयर के रूप में वार्ड संख्या 43 की महिला पार्षद प्रिया देवी की ताजपोशी हुई है वहीं वार्ड संख्या 37 से चुनाव जीतने वाली अमितांजलि सोनी डिप्टी मेयर की कुर्सी हासिल करने में सफल रहीं. सारण समाहरणालय सभागार में दोनों महत्वपूर्ण पदों के लिए हुई वोटिंग प्रक्रिया में शहर के कुल 45 पार्षदों ने भाग लिया. वोटिंग के पूर्व सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलायी गयी. शपथ ग्रहण के बाद मेयर पद के लिए प्रिया देवी और नगर पर्षद की पूर्व वाइस चेयरमैन सुनीता देवी ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया.
हालांकि चुनाव के एक दिन पहले तक पूर्व चेयरमैन डॉ नीलू कुमारी की उम्मीदवारी को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म था पर नीलू देवी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया. सुबह लगभग 11 बजे से ही शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू ही गयी जिसके बाद दोपहर करीब एक बजे मेयर पद के लिए दोनों ने अपना नामांकन किया. डेढ़ बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. मेयर पद के लिए हुई वोटिंग में प्रिया देवी को कुल 36 मत प्राप्त हुए वहीं सुनीता देवी को मात्र सात वोट ही मिले, जबकि दो मत अवैध घोषित कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement