अपराध . सहरसा का रहनेवाला था श्याम सुंदर मुखिया, रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
सिपाही की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका
अपराध . सहरसा का रहनेवाला था श्याम सुंदर मुखिया, रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज तीन माह पहले शराब के धंधेबाजों ने सिपाही के साथ की थी मारपीट छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन के पूरब स्थित साढ़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास बिहार पुलिस के जवान की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर […]
तीन माह पहले शराब के धंधेबाजों ने सिपाही के साथ की थी मारपीट
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन के पूरब स्थित साढ़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास बिहार पुलिस के जवान की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर शराब के धंधेबाजों ने फेंक दिया. घटना की जानकारी शनिवार को सुबह में राजकीय रेलवे पुलिस को मिली. पहले तो स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा हुआ है. इसके आधार पर थानाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने वहां पहुंच कर पहले रेलवे ट्रैक से शव को हटवाया. इसके बाद जांच पड़ताल शुरू की.
शव के पास से बरामद मोबाइल और जेब में मिले पर्स से बरामद परिचय पत्र के आधार पर शव की पहचान बिहार पुलिस के जवान श्याम सुंदर मुखिया के रूप में की गयी. वह छपरा नगर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी नंबर तीन में पदस्थापित था और रात से ही गायब था. सिपाही श्याम सुंदर मुखिया मूल रूप से सहरसा जिले का निवासी है और वर्तमान समय में सुपौल में भी उसने घर बनाया है और वहां उसके परिवार के सदस्य रहते हैं. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि उसे रात में नगर थाना में बुलाया गया था लेकिन वह रात में नहीं पहुंचा. सुबह में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब तीन माह पहले शराब के धंधेबाजों ने सिपाही को मारपीट कर घायल कर दिया था. उसकी हत्या करने के मामले में योगिनिया कोठी मुहल्ले के निवासी एक बड़े शराब माफिया का हाथ होने की बात कही जा रही है. राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और इस घटना की जानकारी सिपाही के परिजनों और नगर थाना की पुलिस को दे दिया गया है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. सिपाही के साथ तीन माह पहले के शराब के धंधेबाजों ने मारपीट की थी, जिससे इस घटना में शराब के धंधेबाजों के हाथ होने की आशंका है और साक्ष्य जुटाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement