19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दर्जन पैक्स अध्यक्षों पर कार्रवाई की तैयारी

छपरा (सदर) : जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध पैक्स तथा छपरा सदर के लोहड़ी पैक्स के अध्यक्षों के विरुद्ध 26 लाख रुपये गबन की प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज करने के जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश के बाद तीन दर्जन पैक्स अध्यक्षों में हड़कंप मचा है. इसकी वजह सीएमआर का लाखों रुपये का चावल […]

छपरा (सदर) : जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध पैक्स तथा छपरा सदर के लोहड़ी पैक्स के अध्यक्षों के विरुद्ध 26 लाख रुपये गबन की प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज करने के जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश के बाद तीन दर्जन पैक्स अध्यक्षों में हड़कंप मचा है.
इसकी वजह सीएमआर का लाखों रुपये का चावल संबंधित पैक्स अध्यक्षों द्वारा राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति नहीं कर खुले बाजार में बेच कर राशि का गबन कर लेना बताया जाता है. इसे लेकर विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संबंधित पैक्स के गोदाम का सत्यापन करें, जिसके आधार पर ही अगली कार्रवाई करने की तैयारी है. जिले में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा पैक्सों के अध्यक्ष या तो राज्य खाद्य निगम से सीएमआर जमा करने का स्वीकृति आदेश ही नहीं लिया या जिन्होंने स्वीकृति आदेश लिया, उन्होंने भी सीएमआर गोदाम का चावल राज्य खाद्य निगम के गोदाम में जमा करने के बदले खुले बाजार में चावल बेच कर राशि गबन कर लिया है.
दर्जन भर ने आदेश लेने के बाद भी नहीं की आपूर्ति : जिला पदाधिकारी ने सीएमआर को लेकर विभागीय बैठक में वैसे 47 पैक्सों को सीएमआर का चावल 28 जून 2016 तक जमा करने का आदेश दिया था. परंतु, पैक्स अध्यक्षों ने उनके आदेश को नजरअंदाज किया. पुन: 15 जुलाई तक सीएमआर का चावल जमा करने का आदेश दिया गया है. परंतु, इस बीच बीसीओ के माध्यम से जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि दर्जनों पैक्स अध्यक्षों ने सीएमआर के चावल की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम के गोदाम के बदले खुले बाजार में चावल बेच दिया है. सारण जिले में 28 हजार 53 एमटी चावल सीएमआर के माध्यम से राज्य खाद्य निगम को मिलना था. परंतु, पैक्स अध्यक्षों ने 26 हजार 922 एमटी का ही स्वीकृति आदेश लिया.
परंतु, अबतक आपूर्ति महज 24 हजार 203 एमटी चावल की ही होने की बात राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक मो इसलाम बताते हैं. उनका कहना है कि अब तक एक दिन शेष रह गये है तो निश्चित तौर पर अभी भी दर्जनों पैक्स अध्यक्ष प्रशासन के आदेश के बावजूद सीएमआर का चावल जमा नहीं किये है जो निश्चित तौर पर संबंधित लोगों के विरुद्ध प्रशासन को कार्रवाई करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें