परिचालन में विलंब होने से यात्रियों को परेशानी, मौके पर पहुंचे अधिकारी
Advertisement
मूसलधार बारिश से धंसी रेल पटरी
परिचालन में विलंब होने से यात्रियों को परेशानी, मौके पर पहुंचे अधिकारी सोनपुर : पूर्व मध्य रेल सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत सोनपुर स्टेशन तथा पहलेजा भरपुरा स्टेशन के बीच सोमवार को रेल ट्रैक की मिट्टी धंसने से उस लाइन पर गाड़ियों का परिचालन लगभग ढाई घंटों तक बाधित रहा. ट्रैक धंसने का कारण रविवार की […]
सोनपुर : पूर्व मध्य रेल सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत सोनपुर स्टेशन तथा पहलेजा भरपुरा स्टेशन के बीच सोमवार को रेल ट्रैक की मिट्टी धंसने से उस लाइन पर गाड़ियों का परिचालन लगभग ढाई घंटों तक बाधित रहा. ट्रैक धंसने का कारण रविवार की रात हुई मूसलाधार बारिश होना बताया जा रहा है. घटना रेलवे लाइन के 18/0117/37 किलोमीटर के बीच घटित हुई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के कई अधिकारी पहुंच गये. मिट्टी धंसे हुए स्थान पर विभाग के कर्मचारियों ने बालू तथा मिट्टी आदि भर कर उसे ठीक किया, तत्पश्चात गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू हो गया.
इस दौरान बरौनी से पटना जाने वाली -63285 तथा बरौनी से पाटलिपुत्र जाने वाली गाड़ी 63287 लगभग अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे विलंब रही. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त स्थल पर बरसात से मिट्टी धंस गयी थी, जिसे ठीक कर लिया गया. हालांकि इस दौरान ट्रेनों के परिचालन में विलंब होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. लोग ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए बार-बार पूछताछ काउंटर का रूख कर रहे थे. बाद में जब ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ तो यात्रियों ने राहत की सांस ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement