छपरा(सारण) : भूमि विवाद तथा पुरानी रंजिश के कारण हुई मारपीट की घटनाओं में छह महिलाओं समेत दो दर्जन लोग शनिवार को घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मारपीट की घटनाएं मुफस्सिल, भगवान बाजार, जलालपुर, डोरीगंज थाना क्षेत्रों की है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ले में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट की घटना हुई,
जिसमें ब्रह्मदेव ठाकुर की पत्नी तारा देवी, मनोज ठाकुर की पत्नी माला देवी, संतोष ठाकुर की पत्नी रूबी देवी समेत कई अन्य लोग घायल हो गये. मारपीट का कारण पुरानी आपसी रंजिश है. जलालपुर थाना क्षेत्र के अशोक नगर गांव के शिवसागर सिंह के पुत्र उदय सिंह, मंगल सिंह के पुत्र रोहित सिंह, कामेश्वर सिंह के पुत्र संजीत कुमार सिंह, विजय सिंह के पुत्र पवन सिंह समेत आठ दस लोग घायल हो गये.
खैरा थाना क्षेत्र के गोराइपुर गांव के मुन्ना खान के पुत्र सिब्बू खान को आपसी पुरानी रंजिश के कारण मारपीट कर घायल कर दिया गया. सभी घायलों ने अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. विशुनपुरा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये.