19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य पार्षदों व उप मुख्य पार्षदों का चुनाव आज

चुनावी दंगल. चारों नगर पंचायतों के चुनाव की अलग-अलग प्रेक्षक करेंगे निगरानी छपरा (सदर) : जिले के चार नगर पंचायतों में 76 वार्ड आयुक्तों के बीच से चार अलग-अलग मुख्य पार्षद तथा उप मुख्य पार्षद का चुनाव आज हो जायेगा. इसके दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं. छपरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी […]

चुनावी दंगल. चारों नगर पंचायतों के चुनाव की अलग-अलग प्रेक्षक करेंगे निगरानी

छपरा (सदर) : जिले के चार नगर पंचायतों में 76 वार्ड आयुक्तों के बीच से चार अलग-अलग मुख्य पार्षद तथा उप मुख्य पार्षद का चुनाव आज हो जायेगा. इसके दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं. छपरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय तथा सोनपुर डीसीएलआर कार्यालय कक्ष में चुनाव के दौरान अनियमितता रोकने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
कार्यालय परिसर के आस-पास चुनाव अवधि में धारा 144 लागू करने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों ने जारी किया है. रिविलगंज में 21, मढ़ौरा में 16, दिघवारा में 18 तथा सोनपुर में 21 वार्ड आयुक्तों के बीच से मुख्य पार्षद एवं उपमुख्यपार्षद का होना है .
11 बजे से शपथ ग्रहण : प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में चार अलग-अलग नगर पंचायतों दिघवारा, सोनपुर, रिविलगंज तथा मढ़ौरा में नौ जून को दिन के 11 बजे से वार्ड आयुक्तों के शपथ ग्रहण एवं मुख्य पार्षद तथा उप मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए अलग-अलग प्रेक्षक नियुक्त किये है,
जिनमें रिविलगंज नपं के लिए गोपालगंज के डीडीसी दयानंद मिश्रा को प्रेक्षक बनाया गया है. वहीं सोनपुर नपं के चुनाव के लिए गोपालगंज के डीएसओ कृष्ण मोहन तथा दिघवारा नपं के के लिए सीवान के डीडीसी राजकुमार को जिम्मा दिया गया है. मढ़ौरा नपं के प्रेक्षक के रूप में गोपालगंज के राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक जयशंकर तैनात किये गये है.
चुनाव को ले अंतिम तैयारी में एक ओर प्रशासन तो दूसरी ओर मुख्य पार्षद पद के दावेदार : नौ जून को मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पद के लिए होने वाले चुनाव के मद्देनजर एक ओर जहां प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. वहीं चारों नगर पंचायत में मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद की सीट पर कब्जा जमाने वाले मुख्य पार्षद के उम्मीदवार हर हाल में अपने प्रतिद्वंदियों को पटखनी देकर मुख्य पार्षद या उपमुख्य पार्षद की कुरसी अंत-अंत तक हथियाने के लिए प्रयासरत दिखे. इसे लेकर सभी चार नगर पंचायतों में उम्मीदवार अपने-अपने आवश्यक तैयारियां देर शाम तक करते रहें.
छपरा नगर पर्षद हुआ सुपरसिड सदर एसडीओ बनाये गये प्रशासक
मतदान स्थल के चारों ओर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की भारी व्यवस्था
रिविलगंज नप में 21, मढ़ौरा नप में 16, दिघवारा में 18 तथा सोनपुर नप में 21 वार्ड आयुक्त करेंगे मतदान
चार में से तीन सीट महिलाओं के लिए आरक्षित
जिले के चार नगर पंचायतों में तीन सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित है. रिविलगंज नगर पंचायत तथा दिघवारा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. वहीं सोनपुर में अतिपिछड़ी जाति के लिए मुख्य पार्षद का सीट आरक्षित है. मढ़ौरा में मुख्य पार्षद का सीट अनारक्षित है.
मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व आयोग के निर्देश के आलोक में सभी वार्ड आयुक्तों को 11 बजे पूर्वाह्न से 11:30 बजे पूर्वाह्न तक बैठक कक्ष में पहुंचने का जहां निर्देश दिया गया है. वहीं चुनाव स्थल के आस-पास वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. जिससे चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कदाचार की गुंजाइंश नहीं रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें