13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल कांड में बचाव पक्ष की बहस पूरी

छपरा(कोर्ट) : मंडलकारा छपरा में 15 वर्ष पूर्व पुलिस और कैदियों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस पूरी हो गयी. इसमे आधा दर्जन कैदियों की मौत हो गयी थी और एसपी समेत कई अधिकारी जख्मी हुए थे. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय […]

छपरा(कोर्ट) : मंडलकारा छपरा में 15 वर्ष पूर्व पुलिस और कैदियों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस पूरी हो गयी. इसमे आधा दर्जन कैदियों की मौत हो गयी थी और एसपी समेत कई अधिकारी जख्मी हुए थे. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में चल रहे जेलकांड के सत्रवाद 396/03 में गुरुवार को बचाव पक्ष द्वारा अंतिम बहस की गयी. जबकि अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक दयानंद राय द्वारा पूर्व में ही बहस पूरी कर ली गयी है.

अभियोजन एवं बचाव पक्ष के द्वारा इस मामले में बनाये गये 98 गवाहों में से 34 गवाहों का परीक्षण और प्रतिपरीक्षण किया जा चुका है तथा अभियोजन द्वारा कोर्ट के समक्ष गवाही पूर्ण होने की बात कहने के उपरांत कोर्ट ने गवाही को क्लोज करते हुए बहस किये जाने का आदेश दिया था. जिसके बाद पहले अभियोजन और बाद में बचाव पक्ष ने बहस को पूर्ण किया है. अगली सुनवाई 14 जून को की जायेगी. वही मामले के आरोपितों राजेश और ऋषिमुनि को जेल से पेशी के लिए लाया गया तो तीसरे आरोपित जटाशंकर सिंह ने कोर्ट में उपस्थित हो अपनी हाजिरी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें