22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर की उम्र हेराफेरी में हरिपुर के संजय की मुख्य भूमिका

शादी समारोह में बेटे के साथ गणेश ने जम कर लगाये थे ठुमके समस्तीपुर : टॉपर्स घोटाले को लेकर िदनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. फर्जी इंटर टॉपर गणेश कुमार के बारे में गांव के लोगों ने बताया कि 15 दिन पहले तक उसे यहां हरिपुर में संजय के घर देखा गया था. संजय से […]

शादी समारोह में बेटे के साथ गणेश ने जम कर लगाये थे ठुमके

समस्तीपुर : टॉपर्स घोटाले को लेकर िदनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. फर्जी इंटर टॉपर गणेश कुमार के बारे में गांव के लोगों ने बताया कि 15 दिन पहले तक उसे यहां हरिपुर में संजय के घर देखा गया था. संजय से गणेश का गहरा संबंध है. गांववालों ने यहां तक बताया कि कुछ महीने पहले संजय के घर हुई शादी समारोह में फर्जी टॉपर गणेश कुमार व इसका बेटा जम कर डांस किया था.
शादी समारोह का वीडियो रिकॉर्डिंग भी तैयार की गयी थी. जिसे देखने पर संजय का फर्जी टॉपर गणेश से कनेक्शन का हकीकत सामने आ सकता है. अब बात चाहे जो भी हो फिलहाल फर्जी इंटर टॉपर गणेश कुमार की उम्र फर्जीवाड़े मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा एफआइआर दर्ज कराये जाने के बाद मामले में संजय कुमार की गरदन फंसनी तय मानी जा रही है.
बिहार टॉपर देनेवाले काॅलेज में छायी वीरानगी. प्रखंड के बाघी पंचायत के चकहबीब गांव में एनएच 28 किनारे स्थित राम नंदन सिंह जगदीप नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय के आसपास के लोगों में बिहार टॉपर गणेश कुमार को लेकर तरह तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं. मालूम हो की इसी उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणेश कुमार ने इंटर में नामांकन करा कर परीक्षा दी थी. पटना में जांच के दौरान उसकी गिरफ्तार हो जाने के बाद से यहां विद्यालय परिसर में सन्नाटा छाया हुआ है. इसके दोनों कार्यालय में ताला लगा हुआ है.
ग्रामीणों के बीच खूब हो रही चर्चा : काॅलेज की मान्यता रद्द किये जाने व प्रबंधन पर कार्रवाई की खबर से भी स्थानीय लोग अचंभित हैं. चौक, चौराहों, दुकानों आदि जगहों पर मौजूद कई लोग गणेश के कागजात की गहराई से छानबीन नहीं किये जाने तथा बिना देखे-परखे फाॅर्म भरवाने, संगीत प्रैक्टिकल की परीक्षा में आंख मूंद कर अंक देने के कारण विद्यालय को मामले में फंसने के लिए जवाबदेह बता रहे थे. लोगों का कहना था कि यदि गणेश बिहार टॉपर नहीं बनता,
तो कोई आंख उठा कर इस उच्च माध्यमिक विद्यालय की तरफ देखने भी नहीं आते. बकौल ग्रामीण गणेश का बिहार टॉपर हो जाना ही जी का जंजाल बन गया. विद्यालय के सचिव एवं प्रधानाचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गयी, परंतु दोनों के फोन बंद थे और उनका कोई अता पता नहीं चल सका. समझा जाता है कि छापेमारी के भय से वे भूमिगत हो गये हैं.
पटना ने संभाली जांच की कमान
अचानक शुक्रवार को शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा को पटना तलब किया गया. साथ ही कई जानकारियां भी स्कूल व टाॅपर देनेवाले काॅलेज के संबंध में प्राप्त की. जांच काफी गोपनीय तरीके से की जा रही है. पुराने संचिकाओं को भी खंगाला जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि टाॅपर प्रकरण में सोमवार को पटना से आदेश निर्गत किये जाने के बाद जिला मुख्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की दिशा में कदम उठाया जा सकता है.
डीइओ ने साधी चुप्पी
इस संबंध में संपर्क करने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री ओझा ने तत्काल कुछ भी बताने से परहेज किया, लेकिन इशारों ही इशारों में उन्होंने तह तक जाने की बात कही. सूत्रों की मानें, तो तत्कालीन डीइओ जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही तत्कालीन डीइओ कार्यालय के स्टेनो से भी पूछताछ की बात सामने आ रही है. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि करने से विभाग बच रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें