28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचरुखी के ब्रिज शंकर को मिली 274वीं रैंक

समस्तीपुर : जिला मुख्यालय से सटे पचरुखी गांव के शिक्षक पुत्र ब्रिज शंकर ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इनके पिता श्याम किशोर राय पेशे से शिक्षक हैं, जो फिलवक्त जहानाबाद जिले में पोस्टेड हैं. एनआइटी सूरत से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद इन्होंने अपना मन प्रशासनिक सेवा क रने […]

समस्तीपुर : जिला मुख्यालय से सटे पचरुखी गांव के शिक्षक पुत्र ब्रिज शंकर ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इनके पिता श्याम किशोर राय पेशे से शिक्षक हैं, जो फिलवक्त जहानाबाद जिले में पोस्टेड हैं. एनआइटी सूरत से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद इन्होंने अपना मन प्रशासनिक सेवा क रने मन बना लिया.
तीन भाइयों में सबसे छोटा शंकर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की रिफाइनरी में काम करते हुए यूपीएससी की तैयारियों में जुट गया. चार बार की असफलता भी उसके पांव को डगमगा नहीं सकी. पांचवी बार में इन्होंने वर्ष 16 की परीक्षा में बैठ कर (क्रमांक 0621697) 274 वां स्थान हासिल कर सफलता की इबारत िलख दी.
गांव की मिट्टी में पल बढ़ कर पांचवीं तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद समस्तीपुर स्थित सीपीएस से दसवीं की परीक्षा पास की. इसके बाद झारखंड प्रांत के बोकारो स्थित चिन्मया विद्यालय से इंटरमीडिएट की डिग्री हासिल की. शंकर ने बताया कि वह नौकरी में रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों का वहन करने के बाद बचने वाले समय में तैयारियां की.
समाचार पत्रों का अध्ययन करने और असफलताओं के कारणों को खोज कर उसी को अपनी सफलता का हथियार बनाने की ठान ली. पिछली गलतियों को सुधार करते हुए उसने कड़ी मेहतन की बदौलत मुकाम पा लिया. शंकर का कहना है कि छात्रों को असफलता मिलने पर अपनी राह नहीं बदलनी चाहिए. उन्हें इसका कारण पता करना चाहिए, ताकि उसमें सुधार कर अपनी मंजिल को हासिल कर सकें. छात्रों को नसीहत देते हुए शंकर ने बताया कि कड़ी मेहनत और लगन मंजिल को आसान बनाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें