23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर देनेवाले कॉलेज का परिणाम नहीं रहा है बेहतर

समस्तीपुर : आर्ट्स टॉपर को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले रामनंदन सिंह जगदीप नारायण उच्च माध्यमिक इंटर कॉलेज ने जहां सूबे में कला संकाय से टॉपर दिया वही अन्य संकायों में परिणाम बेहतर नहीं रहा है. इस कॉलेज में विज्ञान संकाय से 431 परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में सम्मिलत हुए जबकि मात्र 91 परीक्षार्थी […]

समस्तीपुर : आर्ट्स टॉपर को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले रामनंदन सिंह जगदीप नारायण उच्च माध्यमिक इंटर कॉलेज ने जहां सूबे में कला संकाय से टॉपर दिया वही अन्य संकायों में परिणाम बेहतर नहीं रहा है. इस कॉलेज में विज्ञान संकाय से 431 परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में सम्मिलत हुए जबकि मात्र 91 परीक्षार्थी ही पास हुए हैं. बाकी 340 परीक्षार्थी फेल हो गये. विज्ञान विषय में 21 छात्र प्रथम श्रेणी से इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए.
जबकि 57 को द्वितीय व 11 को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुआ. वहीं वाणिज्य संकाय में कुल 21 छात्र परीक्षा में सम्मिलत हुए थे जिसमें 6 छात्र अनुत्तीर्ण हुए. वहीं मात्र 3 छात्र ही प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हो सके. कला संकाय में इस कॉलेज से 119 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलत हुए थे. जिसमें से मात्र 52 परीक्षार्थी ही पास हो सके. कला संकाय में गणोश कुमार नाम से दो छात्रों ने इस कॉलेज से इंटर की परीक्षा दी थी. जिसमें से 1 स्टेट टॉपर बना तो दूसरा फेल हो गया. वहीं विज्ञान संकाय में भी गणोश नामक दो छात्रों ने परीक्षा दी थी.
दोनों ही फेल हो गये. इधर, डीईओ कार्यालय में शुक्रवार को स्टेट टॉपर को लेकर उठे विवाद पर दिनभर चर्चा होती रही. सूत्रों की मानें तो एक वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कॉलेज से जुड़ी संचिका को खंगाला जा रहा है. साथ ही तत्कालीन डीईओ जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है. माना जा रहा है कि कॉलेज को संबद्धता प्रदान करने से संबंधित मामले की फिर से जांच होगी. ऐसा बोर्ड के निर्देश पर किये जाने की बात भी कही जा रही है. बताते चलें कि पूर्व के दिनों में कई वित्तरहित शिक्षण संस्थानों की संबद्धता भी बोर्ड ने जांचोपरांत रद कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें