24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब को ले छापेमारी, अपनी ही रिपोर्ट में फंसे दर्जनभर थानाध्यक्ष

समस्तीपुर : राब को लेकर छापेमारी में अपनी ही दैनिक खैरियत रिपोर्ट में कई थानाध्यक्ष फंस गये हैं. बीस दिनों की लगतार छापेमारी के बावजूद एक बोतल भी शराब बरामद नहीं करने वाले थानाध्यक्षों की रिपोर्ट पर एसपी नवल किशोर सिंह ने सवाल उठाते हुए तीन दिनों के अंदर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया […]

समस्तीपुर : राब को लेकर छापेमारी में अपनी ही दैनिक खैरियत रिपोर्ट में कई थानाध्यक्ष फंस गये हैं. बीस दिनों की लगतार छापेमारी के बावजूद एक बोतल भी शराब बरामद नहीं करने वाले थानाध्यक्षों की रिपोर्ट पर एसपी नवल किशोर सिंह ने सवाल उठाते हुए तीन दिनों के अंदर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है.

एसपी ने थानाध्यक्षों से कहा कि छापेमारी की रिपोर्ट से ऐसा नहीं कहा जा सकता कि क्षेत्र में शराब का भंडारण व बिक्री नहीं हो रही. थानाध्यक्षों ने शराब के लिए छापेमारी की खानापूर्ति की है. पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें, तो जिले के बिथान, विभूतिपुर, शिवाजीनगर, विद्यापतिनगर, मुसरीघरारी, पूसा व हलई ओपी क्षेत्र में गत 20 दिनों के दौरान अनगिनत छापेमारी दिखायी गयी है. उक्त थानों में मात्र एक शराब से जुड़े कांड दर्ज किये गये.
इसी तरह जिले के हसनपुर, हथौड़ी, दलसिंहसराय, अंगारघाट, मोहिउद्दीनगनर, वारिसनगर, बंगरा, वैनी व मोहनपुर ओपी ने 20 दिनों के दौरान कई छापेमारी दिखायी, लेकिन एक बोतल शराब जब्त नहीं की गयी. बात जिले के दरभंगा सीमा के हथौड़ी थाने की करें, तो थानाध्यक्ष ने 20 दिनों में 18 छापेमारी दिखायी है, लेकिन उपलब्धि शून्य है. एसपी ने उपरोक्त थानाध्यक्षों की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए तीन दिनों के अंदर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है.
डीएसपी व अंचल इंस्पेक्टर को भी फटकार : पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसपी ने थानाध्यक्षों की खैरियत रिपोर्ट पर कहा है कि संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल इंस्पेक्टर ने भी शराब बरामदगी में रुचि नहीं दिखायी है. उन्होंने कहा कि डीएसपी सदर के अलावा पटोरी तथा रोसड़ा के डीएसपी तथा इंस्पेक्टर मुफस्सिल अंचल, सदर, रोसड़ा व पटोरी के इंस्पेक्टर ने भी अपने स्तर से सार्थक प्रयास नहीं किया है. इससे सफलता नहीं मिल पायी.
20 दिनों से कई थाना क्षेत्रों में नहीं मिली
शराब, एसपी ने उठाये सवाल
एसपी ने तीन दिनों के अंदर थानाध्यक्षों
को स्थिति स्पष्ट करने का दिया निर्देश
झूठी रिपोर्ट देनेवाले थानाध्यक्षों पर गिर सकती है गाज, क्षेत्र में छापेमारी की हो रही है खानापूरी
दारोगा व जमादार को मिलेगी जिम्मेवारी
एसपी ने सभी डीएसपी को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के थानों में दारोगा व जमादारों को पंचायतवार शराब के कारोबार पर रोकथाम के लिए जिम्मेवारी दें. साथ ही अगर उनके आवंटित क्षेत्र में शराब की बिक्री होती है, तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.
थाना छापेमारी दर्जकांड बरामदगी गिरफ्तारी
रोसड़ा 17 05 62 लीटर 07
बिथान 19 01 00 00
हसनपुर 12 00 00 00
सिघिंया 12 01 120 08
हथौड़ी 18 00 00 00
विभूतिपुर 17 01 07 ली. 01
शिवाजीनगर 20 00 एक बोतल 00
दलसिंहसराय 17 00 00 01
उजियारपुर 12 02 2669 ली. 11
विद्यापतिनगर 19 01 24 ली. 00
घटहो 18 02 18ली. 04
अंगारघाट 14 00 00 00
पटोरी 15 02 4 ली. 02
मोहिउद्दीनगनर 12 00 00 00
चकमहेसी 13 02 00 03
कल्याणपुर 08 03 1620 ली. 07
वारिसनगर 16 00 00 00
खानपुर 22 02 एक बेातल 06
मथुरापुर 18 01 3 ली. 01
मुसरीघरारी 15 01 8 ली. 00
सरायरंजन 11 02 1ली. 03
पूसा 10 01 67 ली. 01
ताजपुर 16 02 आधा ली. 05
बंगरा 13 00 00 00
वैनी 14 00 00 00
हलई 13 01 एक बोतल 01
मोहनपुर 19 00 00 00
नगर 11 10 12 ली. 22
मुफस्सिल 100 12 1328 ली. 27

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें