हसनपुर : ना क्षेत्र के रामपुर ढाला के दक्षिणी छोर पर गुरुवार की सुबह जीआरपी ने एक अठारह वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. मृतक हरा शर्ट व नीला पैंट पहने हुए हैं. उसके गला पर रस्सी का निशान मिला है. उसके दायें हाथ व बायें पैर की सभी उंगलियां कटी हैं. मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है.
जीआरपी शव को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के संबंध में ग्रामीणों का बताना है कि गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक के समीप युवक के शव को देखकर रेल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जीआरपी थानाध्यक्ष रामललित सिंह ने बताया कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका है. मृत युवक के शरीर पर किसी ट्रेन से कटने का कोई निशान नहीं है. उसके गले पर दबाने का निशान मिला है. शव को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने युवक की हत्या से पूर्व उसके साथ मारपीट की है. बेरहमी से उसके दायें हाथ और बायें पैर की उंगलियां काट ली हैं. समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. वैसे रेल पुलिस जल्द मामले की तह तक जाने की बात कह रही है.