28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने जाम की सड़क

दिन के एक बजे तक सड़क पर टायर जला कर किया विरोध प्रशासन व बिजली विभाग के समझौते के बाद हटा जाम इएमसी कंपनी ने दो वर्ष पूर्व पोल लगा कर छोड़ दिया था काम मधुबन : सुंदरपट्टी पंचायत के मझार गांव में वार्ड संख्या 04 से 18 तक बिजली नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों […]

दिन के एक बजे तक सड़क पर टायर जला कर किया विरोध
प्रशासन व बिजली विभाग के समझौते के बाद हटा जाम
इएमसी कंपनी ने दो वर्ष पूर्व पोल लगा कर छोड़ दिया था काम
मधुबन : सुंदरपट्टी पंचायत के मझार गांव में वार्ड संख्या 04 से 18 तक बिजली नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को दुलमा पंचायत के कौलेशरी बाजार के पास एनएच 104 पर टायर जलाकर सड़क जामकर कर दिया. चकिया-चोरमा-मधुबन-ढाका और शिवहर पथ सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक जाम रहा.
प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर रक्सौल डिवीजन के एई आलोक कुमार व गांव में विद्युतीकरण करा रही ईएमसी कंपनी के इंजीनियर अरुण कुमार सिंह एवं ग्रामीणों के बीच समझौता के बाद ही जाम हटा. सूचना पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, सीओ सुनील कुमार, एएसआई सीबी पांडेय, पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष अशोक कुमार, सीओ रवीश कुमार दुलमा के मुखियापति शंभू गुप्ता ने ग्रामीणों को घंटों समझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर ही अड़े रहे. बिजली विभाग के अधिकारियों से लिखित समझौता के बाद ही मामला शांत हुआ. ग्रामीणों को रक्सौल एई आलोक कुमार व ईएमसी के इंजीनियर ने दो दिनों अंदर काम शुरू करना का भरोसा दिलाया. घंटों जाम के कारण एनएच 104 में छोटी-बड़ी गाडि़यों की लम्बी लाईन लग गयी थी.
गांव के 15 वार्डों में नहीं पहुंची बिजली : पकड़ीदयाल प्रखंड के मझार गांव के ग्रामीण सह पैक्स अध्यक्ष विरेन्द्र सहनी, भोला कुमार, विकू कुमार, बलि सहनी, देवीलाल सहनी, विंदा प्रसाद, अखिलेश कुमार, चंदन कुमार, रमेश कुमार, भरत साह, पवन कुमार, अशोक कुमार, मुसमात सिघहनी देवी आदि ने अधिकारियों को आवेदन देकर कहा कि गांव के 4 से 18 वार्ड तक बिजली पहुंचा ही नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें