Advertisement
मुख्य पार्षद चुनाव: एक अनार सौ बीमार की स्थिति
समस्तीपुर : नगर परिषद में मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद के पद पर ताजपोशी किसके सिर होगी, यह तो नौ जून को पता चलेगा़ लेकिन निर्वाचित पार्षदों की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने एवं अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए निकाय क्षेत्र में किंग मेकर बनने की होड़ लगी है़ इस खेल में कई […]
समस्तीपुर : नगर परिषद में मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद के पद पर ताजपोशी किसके सिर होगी, यह तो नौ जून को पता चलेगा़ लेकिन निर्वाचित पार्षदों की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने एवं अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए निकाय क्षेत्र में किंग मेकर बनने की होड़ लगी है़ इस खेल में कई कथित बाहुबली भी सक्रिय हैं. बावजूद इसके 15 निर्वाचित पार्षदों के जादुई आंकड़े को जुटाने में कुरसी की चाहत रखने वाले दावेदारों को खूब पसीना बहाना पड़ रहा है.
उधर, जिला प्रशासन ने मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद के चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है़ सूत्र बताते हैं कि चार खेमाें ने तैयारी शुरू कर दी है़ अध्यक्ष पद के लिए पार्षद को अपने पक्ष में करने के लिए पसीना तो बहाया जा रहा है़ लेकिन निर्वाचित पार्षदों के कई गुट होने के कारण हर कोई कुरसी पर बैठने के लिए बेताब है़ इधर, कुछ पार्षदों ने तो विकास करने वाले को ही अध्यक्ष बनाने का मन बना लिया है़ कुछेक पार्षदों ने यहां तक कह दिया है कि जो विकास करेगा उसे ही हमारा मत मिलेगा़
इधर, चुनाव समाप्त होने के बाद अध्यक्ष पद की रेस में शहर के चार पार्षदों का नाम सबसे आगे है.इनके प्रतिनिधियों द्वारा पार्षदों से संपर्क कर अपने पक्ष में नौ जून को मतदान करने के लिए मनाया जा रहा है़ इस बाबत कुछ पार्षदों की राय ली गयी, तो उनका कहना है कि पिछले पांच सालों में शहर में विकास हुआ है और विकास करने वाले को ही इस बार भी अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी़ नया चेहरा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुरसी पर बैठे तो विकास को और रफ्तार मिलेगी. इधर, अध्यक्ष पद की दावेदारी में जिनके नाम सामने आये हैं उनके लिए शहर के अल्पसंख्यक वर्ग के पार्षदों को अपने पक्ष में करने की होड़ लगी हुई है़ इन पार्षदों की भूमिका अहम है़ इनका वोट जिस खेमे में जायेगा जीत उसकी लगभग तय मानी जा रही है.
चढ़ा चुनावी पारा: नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गया, लेकिन अभी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चयन नहीं होने से अभी चुनावी सरगर्मी का पारा लोगों पर अभी भी देखने को मिल रहा है़ इसको लेकर शहर के हर वार्ड में अभी भी चौक चौराहों के साथ-साथ चाय की दुकानों पर नगर परिषद के चेयरमैन पद की चर्चा आम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement