19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 घंटे ठप रही जितवारपुर पीएसएस की बिजली आपूर्ति

आंधी-तूफान का असर. शहरी क्षेत्र में बिजली पूरी तरह ठप समस्तीपुर : तेज आंधी व बारिश ने एक बार फिर शहरी क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति को ठप कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद ब्रेक डाउन को दूर करीब 10 घंटे के बाद जितवारपुर पीएसएस को बिजली आपूर्ति दी गयी. जानकारी के अनुसार बीती रात करीब […]

आंधी-तूफान का असर. शहरी क्षेत्र में बिजली पूरी तरह ठप

समस्तीपुर : तेज आंधी व बारिश ने एक बार फिर शहरी क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति को ठप कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद ब्रेक डाउन को दूर करीब 10 घंटे के बाद जितवारपुर पीएसएस को बिजली आपूर्ति दी गयी. जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11 बजे तेज आंधी व बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद कर दिया गया था. जब मौसम साफ हुआ तो आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया के दौरान ब्रेक डाउन की समस्या सामने आयी और इस पीएसएस से जुड़े सभी पांच फीडरों की विद्युत आपूर्ति गुल हो गयी.
एसडीओ शहरी के नेतृत्व में कनीय अिभयंता व मानव बलों ने पेट्रोलिंग की प्रक्रिया शुरू की. पेट्रोलिंग के क्रम में कोरबद्धा के निकट डिस्क इंसुलेटर पंचर मिला. वहीं कई जगहों पर पेड़ पौधें के टहनियों को काट विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी.
बताते चलें कि मोहनपुर ग्रीड के माध्यम से मोहनपुर पीएसएस होते हुये करीब 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित जितवारपुर पीएसएस को विद्युत आपूर्ति की जाती है. इतनी दूरी के बीच कई जगहों पर 33 केवीए तार को कई समस्याओं से भी जुझना पड़ता है. जिसे दूर करने का प्रयास नाम मात्र होता है.इन कारणों को देखते हुये शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिये अलग से मगरदही पीएसएस का निर्माण कराया गया था लेकिन इसमें विद्युत आपूर्ति करने की प्रक्रिया लंबित पड़ी हुई है.
रात 11 बजे ब्रेक डाउन में चला गया था 33 केवीए का तार
टुनटुनियां गुमटी के पास
लगा 200 केवीए ट्रांसफार्मर
टुनटुनियां गुमटी के निकट लगे 100 केवीए के ट्रांसफाॅर्मर को अंतत: बिजली कंपनी ने जलने के बाद बदल ही दिया. साथ ही 100 केवीए के जगह 200 केवीए के ट्रांसफाॅर्मर को लगा बीती रात बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. बताते चलें कि पूर्व में दो बार उक्त ट्रांसफाॅर्मर में आयी खराबी को दूर कर विद्युत आपूर्ति दी गयी. लेकिन अत्याधिक लोड से कराह रहे यह ट्रांसफार्मर अंत में जबाब दे गया.
आज सुबह 10 से पांच बजे
तक बंद रहेगी बिजली
एसडीओ शहरी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि टाउन वन फीडर के विभिन्न भागों में विद्युत संचरण व्यवस्था को दुरुस्त करने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू की जायेगी जो शाम पांच बजे तक चलेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से इस समय अवधि से पूर्व पेयजल भंडारण की अपील की है. उन्होंने बताया कि शहर के मूलचंद रोड में 100 केवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को लगाया जायेगा. साथ ही कवर कोटेड वायर के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जायेगी. ताकि विद्युत चोरी पर लगाम लग सके. इधर अंबेदकर नगर में भी कवर कोटेड वायर लगाने की प्रक्रिया भी शुरु की जायेगी.
50 यूनिट से कम खपतवाले शक के दायरे में
मीटर बाइपास व अवैध रूप से बंद कर बिजली का उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं हैं. कंपनी ने 50 यूनिट से कम खपत करने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित कर कार्रवाई करने की कार्य योजना बना ली है. जल्द ही एसडीओ शहरी के नेतृत्व में घर घर जाकर छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. ऑन द स्पॉट जूर्माना लगा कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. एसडीओ शहरी एम के शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में करीब 2200 ऐसे उपभोक्ता है जो 50 यूनिट से कम बिजली की खपत प्रति माह कर रहे हैं. ऐसे उपभोक्ताओं को सॉफ्टवेयर ने चिन्हित किया है. आगामी एक जून से शहरी फीडरों से जुड़े सभी जेई छापेमारी अभियान चलायेंगे. इसके लिये टारगेट भी निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 18 से 20 घंटे विद्युत आपूर्ति औसतन की जा रही है. बावजूद 50 यूनिट से कम खपत होना कई प्रश्न खड़े कर रहे हैं. छापेमारी के क्रम में घरों का लोड वेरीफीकेशन भी किया जायेगा. ताकि सही सही खपत यूनिट का पता चल सके.
टाउन वन में ट्रिपिंग की समस्या होगी बंद
जितवारपुर पीएसएस के विद्युत संचरण व्यवस्था को क्रमबद्ध दुरुस्त करने की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में रविवार को सारी फीडर के ब्रेकर को बदला जायेगा. विदित हो की इसी ब्रेकर में तकनीकी खामी उत्पन्न होने के कारण टाउन वन फीडर में भी ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो जाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें