समस्तीपुर : ताजपुर बख्तियारपुर पुल निर्माण कार्य में लगा लांचर क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके कारण फिलहाल पुल निर्माण का कार्य अटक गया है. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक शिवरत्न प्रसाद सिंह ने बताया कि विगत नौ मई को आयी तेज आंधी में गंगा नदी में बन रहे पुल निर्माण में लगा लांचर तेज हवा के कारण असंतुलित हो गया. इससे उसके कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं जांच के बाद इस लांचर को नया बनाने की बात सामने आयी है.
नये लांचर निर्माण में चार से छह माह तक के वक्त लगने की उम्मीद है. पुल निर्माण में लगा हुए लांचर की ऊंचाई 275 मीटर है. वहीं इसका वजन करीब 1200 क्विंटल है. इस बाबत उपमहाप्रबंधक ने बताया कि इस लांचर को बनाने के लिए विदेश से इंजीनियर को बुलाया जायेगा. यह दुनिया की आधुनिकतम तकनीक में से एक है. आम तौर पर अभी तक पुल के स्पेम की लंबाई 100 मीटर होती है. ताजपुर बख्तियारपुर के बीच गंगा नदी में बन रहे स्पेम की लंबाई 125 मीटर है. बता दें कि बीच नदी में पाया बनाने से लेकर स्ट्रर बनाने से सभी कार्य लांचर के माध्यम से ही किया जाता है. इसके बगैर पुल निर्माण का काम बीच नदी में एक इंच भी नहीं बढ़ सकता है.