25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल निर्माण में लगा लांचर क्षतिग्रस्त, काम ठप

समस्तीपुर : ताजपुर बख्तियारपुर पुल निर्माण कार्य में लगा लांचर क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके कारण फिलहाल पुल निर्माण का कार्य अटक गया है. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक शिवरत्न प्रसाद सिंह ने बताया कि विगत नौ मई को आयी तेज आंधी में गंगा नदी में बन रहे पुल निर्माण में लगा […]

समस्तीपुर : ताजपुर बख्तियारपुर पुल निर्माण कार्य में लगा लांचर क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके कारण फिलहाल पुल निर्माण का कार्य अटक गया है. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक शिवरत्न प्रसाद सिंह ने बताया कि विगत नौ मई को आयी तेज आंधी में गंगा नदी में बन रहे पुल निर्माण में लगा लांचर तेज हवा के कारण असंतुलित हो गया. इससे उसके कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं जांच के बाद इस लांचर को नया बनाने की बात सामने आयी है.

नये लांचर निर्माण में चार से छह माह तक के वक्त लगने की उम्मीद है. पुल निर्माण में लगा हुए लांचर की ऊंचाई 275 मीटर है. वहीं इसका वजन करीब 1200 क्विंटल है. इस बाबत उपमहाप्रबंधक ने बताया कि इस लांचर को बनाने के लिए विदेश से इंजीनियर को बुलाया जायेगा. यह दुनिया की आधुनिकतम तकनीक में से एक है. आम तौर पर अभी तक पुल के स्पेम की लंबाई 100 मीटर होती है. ताजपुर बख्तियारपुर के बीच गंगा नदी में बन रहे स्पेम की लंबाई 125 मीटर है. बता दें कि बीच नदी में पाया बनाने से लेकर स्ट्रर बनाने से सभी कार्य लांचर के माध्यम से ही किया जाता है. इसके बगैर पुल निर्माण का काम बीच नदी में एक इंच भी नहीं बढ़ सकता है.

पहले ही हो चुकी है देर : ताजपुर बख्तियारपुर के बीच गंगा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य को पूरा होने में पहले ही देर हो चुकी है. वर्ष 2016 तक ही इस योजना को पूरा होना था. उसे बढ़ाकर अब 31 जुलाई 2019 तक कर दिया गया है. बीएसआरडीसी के अनुसार अभी तक लगभग 47.78 फीसदी काम पूरा हो चुका है. वहीं 52.67 फीसदी काम की प्रगति वित्तीय मामले में हुई है. बता दें कि इस पुल पर 1599.57 करोड़ की राशि खर्च होगी. बख्तियारपुर व ताजपुर के बीच इस पुल निर्माण को विकास के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें