समस्तीपुर : नगर पुलिस ने शहर के भोला टॉकिज के पास रविवार रात शराब के नशे में दो बरातियों को गिरफ्तार कर डिजायर कार जब्त किया है. आरोपित की पहचान रायपुर सरायरंजन के चंदू सहनी व राज कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात नगर पुलिस की गश्ती दल शहर के भोला टॉकिज के पास चेकिंग कर रहा था. इसी दौरान पूसा की ओर से आ रही उजले रंग की कार को रुकने का इशारा किया गया.
कार चालक वाहन को वापस भगाने का प्रयास करने लगा, तो पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. कार के अंदर बैठे उक्त दोनों युवक नशे की हालत में थे. पुलिस के अनुसार, मौके पर दोनों युवक की ब्रेथएनेलाइजर मशीन से जांच की गयी. जांच के दौरान दोनों के शरीर में करीब 150 प्रतिशत तक अल्कोहल की मात्र पायी गयी. बाद में दोनों की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में भी करायी गयी. जहां के ऑन ड्यूटी चिकित्सक पवन कुमार ने युवकों के अल्कोहलिक होने की पुष्टि की.
छापेमारी के दौरान सेक्टर मोबाइल मो मिजान खान, रंजीत कुमार आदि थे. बताया गया है कि दोनों युवक पूसा से एक बराती समारोह में भाग लेकर समस्तीपुर की ओर लौट रहे थे. बता दें कि दो दिन पूर्व भी नगर पुलिस डिजायर कार से दो बोतल शराब के साथ तीन बरातियों को गिरफ्तार किया था.